तिर्की और पंकज मिश्रा मामले पर विधायक दीपिका के बेबाक बोल, कहा- आरोप लगने पर व्यक्ति को संयमित रहना चाहिए
शिकायत में कई तथ्यों का जिक्र
प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी में शिकायत दर्ज कराई गयी है. उसमें कई तथ्यों का भी जिक्र किया गया है. आवेदन में कहा गया है कि पंकज मिश्रा का रांची के मोरहाबादी क्षेत्र में एक फ्लैट है, और साहिबगंज में उनके करीबी और रिश्तेदारों के नाम पर तीन घर भी हैं. पंकज मिश्रा ने बिहार के कटिहार जिले में एक स्कूल भी बनाया है. और डहु यादव के साथ दो ऑटोमेटिक क्रशर में भी काफी पैसा निवेश किया है. वहीं बंगाल के आसनसोल जिले में दो घर और तीन प्लॉट खरीद के जरिये बड़ी राशि का निवेश किया गया है. पंकज मिश्रा और डहू यादव ने करीब 27 करोड़ रुपये की जमीन के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है, और उक्त जमीन को बेच रहे हैं. आरोप है कि पंकज मिश्रा अपना सारा काला धन मुख्य रूप से अपने ससुर के घर कटिहार में रखते हैं. इसे भी पढ़ें-दलित">https://lagatar.in/pankaj-mishra-grabbed-land-by-sending-dalit-family-to-jail-in-fake-case-building-three-storeyed-house-babulal/79693/">दलितपरिवार को फर्जी केस में जेल भेजकर पंकज मिश्रा ने हड़पी जमीन, बना रहे तीन मंजिला मकान- बाबूलाल [wpse_comments_template]
Leave a Comment