पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर योजना के क्रियान्वयन कर विकास की गति प्रदान करेंगे: उपायुक्त
डीसी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक
Koderma: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने जिला समन्वय समिति की बैठक की. इस दौरान भवन निर्माण विभाग, लघु सिंचाई विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, पथ प्रमंडल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, विद्युत आपूर्ति विभाग, वन प्रमंडल, नगर परिषद, नगर पंचायत, जेएसएलपीएस, समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग समेत कई विभागों में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु आ रही समस्याओं को लेकर चर्चा किया गया. सड़क निर्माण कार्य, भवन निर्माण कार्य, आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य, लाभुकों को योजना से अच्छादित करने से संबंधित आ रही बाधाओं पर विचार-विमर्श किया गया.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर : मानगो के दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
आंगनबाड़ी में शौचालय व पेयजल की व्यवस्था के निर्देश
उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए योजना का सफल क्रियान्वयन करें. योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं को दूर करते हुए विकास कार्यों को गति प्रदान करें. उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि समाज कल्याण विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय व पेयजल की व्यवस्था 15वें वित्त आयोग योजना से पूरा करें. पीएम जन-मन की सर्वे रिपोर्ट उपलब्ध कराने को भी कहा.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग : संजय सिंह बने श्रमिक संघ के जिला सचिव
मौके पर ये रहे मौजूद
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त ऋतुराज, डीआरडीए निदेशक गोरांग महतो, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा, जिला कल्याण पदाधिकारी नीली सरोज कुजुर, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक, जिला कृषि पदाधिकारी ब्रह्मदेव साह, जिला पशुपालन पदाधिकारी राम सरीक प्रसाद समेत विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता व प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी मौजूद रहे.
[wpse_comments_template]