- 25 हजार लोगों ने की चादरपोशी
- 30 हजार लोगों ने किया कव्वाली मुकाबला
Ranchi : हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा की दरगाह पर मंगलवार को लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी. मेला का अंतिम दिन हजारों लोग दरगाह पहुंचे. बाबा की दरगाह में चादरपोशी की. अमन-चैन और भाईचारे की दुआएं मांगी.
इस दौरान हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा की दरगाह के अध्यक्ष अयुब गद्दी, महासचिव जावेद अनवर,उपाध्यक्ष रिजवान हुसैन, बेलाल अहमद, उपसचिव जुल्फिकार अली वोटो,मुहम्मद शादिक, कोषाध्यक्ष जैनुल राज भी उपस्थित थे.
जनरल सेक्रेटरी जावेद अख्तर ने बताया कि यह उर्स मेला पांच दिवसीय लगता था, लेकिन बारिश के वजह से इसे एक दिन बढ़ा दिया गया था. इन छह दिनों में झारखंड के 24 जिलो से लोग पहुंचे थे. इसमें गुमला, पाकुड़, खूंटी, लोहरदगा, हजारीबाग समेत अन्य जिला शामिल है.
इस मेले में रिसालदार बाबा की दरगाह में करीब 25 हजार लोगों ने चादरपोशी की है. 30 हजार लोगों ने कव्वाली मुकाबला में हिस्सा लिया. इसमें महिला-पुरुष शामिल है.
शाम ढलते ही उमड़ी लोगों की भीड़
मेला का अंतिम दिन भी लोगों की भीड़ कम नहीं हुई. मेला में विभिन्न झूले ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. रंग बिरंगी मिठाई भी लोगों को खास बना दिया. दुकानों से अपनी पसंद की चीजें खरीदीं गई.
बच्चों से लेकर बड़ो तक के जरूरत के सामान मेले में उतारे गए थे. उर्स मेला में शामिल लोगों ने इसे बाबा की शान और खुशियों का बाजार बताया.
Leave a Comment