Ranchi: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर राजद और जदयू में शोक की लहर है. झारखंड राजद के कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह यादव और प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की. दोनों नेताओं ने कहा कि नेताजी के निधन से एक युग का अंत हो गया. समाजवादी आंदोलन के पुरोधा और लोकप्रिय जन नेता के निधन से समाजवादी राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है. पूरा राजद परिवार मर्माहत है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं उनके चाहने वाले और उनके परिवार को धैर्य एवं साहस प्रदान करें.
इसे पढ़ें- साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-boria-police-station-arrested-warranty/">साहिबगंज
: बोरिया थाना पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार इन्होंने जताया शोक
झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि लोहिया और जेपी के आदर्शों पर चलकर शोषित और पिछड़ों की आवाज को मजबूती देने का काम मुलायम सिंह यादव ने किया है. हम लोगों के बीच से उनका चले जाना अत्यंत दुखद है. राजद परिवार दुखी है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं उनके चाहने वालों को शक्ति दें. जबकी राजद के पूर्व सांसद घूरन राम, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान राष्ट्रीय महासचिव अभय कुमार सिंह, सुभाष प्रसाद यादव, मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की है.
इसे भी पढ़ें- SC">https://lagatar.in/appointment-of-judges-in-sc-collegium-names-the-judges-who-objected-to-cjis-proposal/">SC
में जजों की नियुक्ति : कॉलेजियम ने CJI के प्रस्ताव पर आपत्ति जताने वाले जजों के नाम बताए [caption id="attachment_441476" align="aligncenter" width="1280"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/JDU-2.jpg"
alt="" width="1280" height="960" />
मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते खीरू महतो समेत अन्य[/caption]
खीरु महतो ने भी जताया शोक, दी श्रद्धांजलि
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर प्रदेश जदयू कार्यालय में उन्हें श्रधांजलि अर्पित की. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरु महतो ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रधांजलि दी. मौके पर प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्रवण कुमार, भगवान सिंह, संजय सिंह, प्रवक्ता सागर कुमार, सचिव बैद्यनाथ पासवान, कार्यालय सचिव रामजी प्रसाद आदि उपस्थित थे. प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने कहा कि उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के निधन से मुझे गहरी वेदना की अनुभूति हुई है. उन्होंने जेपी और लोहिया के विचारधारा को आगे बढ़ाने का कार्य किया. उनका निधन भारतीय राजनीति जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment