Dumka : दुमका डीसी अभिजीत सिन्हा ने अवैध बालू के खनन व परिवहन पर पूर्ण रोक के लिए संबंधित अधिकारियों को कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. डीसी खनन टास्क फोर्स की बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. सभी संबंधित अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक के जुड़े थे.
डीसी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि कि किसी भी परिस्थिति में अवैध बालू का परिवहन नहीं होना चाहिए. इसके लिए नियमित रूप से सघन जांच अभियान चलाकर संदिग्ध वाहनों को चिह्नित करें और दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें. उन्होंने अवैध बालू खनन पर पूर्ण रोक लगाने के उद्देश्य से औचक छापेमारी कर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया. साथ ही सभी थानों को अपने-अपने क्षेत्र में वाहन जांच की विस्तृत रिपोर्ट प्रशासन को उपलब्ध कराने को कहा.
उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों व थाना प्रभारियों को चेकपोस्ट की निरंतर मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. कहा कि चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस बल अपने दायित्वों का जिम्मेदारी व सतर्कता के साथ निर्वहन करें, ताकि अवैध खनन व परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके. उन्होंने दो टूक कहा कि अवैध बालू खनन व परिवहन के विरुद्ध जिला प्रशासन की जीरो टॉलरेंस नीति है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment