मिड-डे की रिपोर्ट ने किया कंफर्म
alt="" width="620" height="450" /> मिड-डे की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है कि अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही भूल भूलैया पार्ट 2 में विद्या मंजुलिका के किरदार में दिखाई देंगी. भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन, तबू और कियारा आडवाणी के नाम फाइनल हो चुके हैं. फिल्म से कार्तिक का लुक भी रिलीज हो चुका है. इसे भी पढ़े : RANCHI">https://lagatar.in/breaking-16-employees-of-cm-residence-corona-positive-driver-gardener-canteen-staff-included/">RANCHI
BREAKING : CM आवास के 16 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, ड्राइवर, गार्डनर, कैंटीन स्टाफ शामिल
अनीस बज्मी ने भी दिया था हिंट
बता दें कि अनीस बज्मी ने बताया था कि मोंजोलिका उनका पसंदीदा कैरेक्टर है. अगर फिल्म भूल भुलैया है, तो विद्या बालन को भूल भूलैया 2 में होना ही चाहिए. बाकी सब सरप्राइज रहने दें. डायरेक्टर की यह बात कंफर्म कर रही है कि फिल्म में विद्या ही मंजुलिका के किरदार में दिखाई देंगी. इसे भी पढ़े : यूपी">https://lagatar.in/up-elections-mayawati-attacked-bjp-sp-by-holding-a-press-conference-said-bsp-will-form-the-government/">यूपीचुनाव : मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा-सपा पर बोला हल्ला, कहा, सर्वे वाले कम न आंकें, बसपा सरकार बनायेगी
आज भी भूल नहीं पाये 2007 की मंजुलिका को
आपको बता दें कि विद्या बालन ने अपने करियर ने कुछ ऐसे किरदार निभाये हैं, जिन्हें आज भी याद किया जाता है. इसी में से एक 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘भूल भुलैया’ में मंजुलिका का किरदार था. ‘विद्या ने मोंजोलिका के किरदार के लिए अपनी पूरी जान डाल दी थी. जिसे फैंस आज भी भूल नहीं पाये हैं. इसे भी पढ़े : पलामू">https://lagatar.in/palamu-naxalite-bhavani-bhuiyan-surrenders-before-dig-got-one-lakh-check/">पलामू: डीआईजी के समक्ष नक्सली भवानी भुईयां ने किया आत्मसमर्पण, मिला एक लाख का चेक [wpse_comments_template]

Leave a Comment