Search

JMM-CONGRESS में अंर्तकलह, JMM प्रत्याशी दिए जाने से नाराज विधायकों संग वन टू वन बैठक कर रहे अविनाश पांडे

Ranchi : राज्यसभा की एक सीट के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी उतारे जाने के बाद कांग्रेसी नेताओं में नाराजगी खुलकर सामने आ गई है. नाराजगी इतनी कि गठबंधन के प्रमुख सहयोगी होने के बावजूद जेएमएम प्रत्याशी के नामांकन में एक भी कांग्रेसी नेता विधानसभा नहीं पहुंचा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जेएमएम के तमाम मंत्री, विधायक, आरजेडी कोटे के मंत्री सत्यानंद भोक्ता जहां जेएमएम प्रत्याशी के नामांकन को लेकर विधानसभा में हैं, वहीं कांग्रेस के सभी विधायक अभी पार्टी मुख्यालय में प्रभारी अविनाश पांडे के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक भी इतनी गंभीर, कि कांग्रेस के सभी विधायक प्रभारी संग वन टू वन बैठक कर राज्य की वर्तमान परिस्थिति की जानकारी दे रहे हैं. ऐसे में अभी प्रदेश की राजनीति में तरह-तरह की अटकलें चल रही हैं. इसे भी पढ़ें -राज्यसभा">https://lagatar.in/rajya-sabha-elections-mahua-maji-filed-nomination-in-the-presence-of-hemant-solidarity-seen-in-jmm-congress-stayed-away/">राज्यसभा

चुनाव : हेमंत की उपस्थिति में महुआ माजी ने भरा नामांकन, JMM में दिखी एकजुटता, कांग्रेस रही दूर

विधायक दीपिका पांडे सिंह ने जताया विरोध

इससे पहले विधायक दीपिका पांडे सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि राज्यसभा की 1 सीट के लिए प्रत्याशी जेएमएम का है ना कि महागठबंधन का. मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी से बात करने के बाद जैसा निर्णय सामने आया है, वह कहीं ना कहीं लक्ष्मण रेखा को छूने के समान है. ऐसे में अब एक कठोर निर्णय लिए जाने की आवश्यकता है. इसे भी पढ़ें –अमेरिकी">https://lagatar.in/american-businessman-todd-boehly-bought-football-club-chelsea-from-putins-close-aide-roman-abramovich-for-42-thousand-crores/">अमेरिकी

बिजनसमैन Todd Boehly ने पुतिन के करीबी Roman Abramovich से 42 हजार करोड़ में खरीदा फुटबॉल क्लब चेल्सी
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp