Search

कांग्रेस का मोदी सरकार पर आरोप, भागलपुर में 1 रुपए प्रतिवर्ष पर 1,050 एकड़ जमीन राष्ट्र सेठ अडानी को दी गयी

 New Delhi/Patna :  कांग्रेस ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि बिहार में भागलपुर के पीरपैंती में 10 लाख पेड़ और  1,050 एकड़ जमीन गौतम अडानी को पावर प्लांट लगाने के लिए दे दी गयी है. 1 रुपए प्रतिवर्ष पर 33 साल के लिए लीज पर दे दी गयी.

 

 

 

कांग्रेस ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी बिहार जा रहे हैं, तो वहां के ग्रामीणों को नजरबंद कर दिया गया है, ताकि वह धरना न दे सकें.
AICC मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने यह आरोप लगाये हैं. उन्होंने गौतम अडानी को राष्ट्र सेठ करार दिया. 

 

पवन खेड़ा ने कहा कि भाजपा पहले एक पेड़, मां के नाम जैसा अभियान चलाती है. फिर उसी जमीन को, जिसे किसान मां के समान मानता है, उसकी कीमत 1 रुपए लगाती है. किसानों को धमकाकर, जबरदस्ती पेंसिल से दस्तखत कराये जाते हैं उनकी जमीन ले ली जाती है.

 

भागलपुर में बनने वाले पावर प्लांट को लेकर कहा कि इस प्लांट से निकली बिजली बिहार के लोगों को 6.75 रुपए/यूनिट की दर से बेची जायेगी, जबकि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के लिए ये दर 3 से 4 रुपए है. 

 


श्री खेड़ा ने कहा कि नरेंद्र मोदी अपने दोस्त के लिए बिहार को कुछ इसी तरह से लूट रहे हैं और यही सब करके बिहार को बीमारू राज्य बना दिया गया है. बिहार से सरकार जमीन छीन रही है, कोयला ले रही है, पेड़ काट रही है और उन्हीं लोगों को 6.75 रुपए में बिजली बेच रही है.

 

कहा कि  नरेंद्र मोदी बिहार से जाते-जाते अपने दोस्त अडानी को 1,050 एकड़ जमीन देने जा रहे हैं. ये 2,400 मेगावॉट का प्रोजेक्ट है, जिसका बजट 21,400 करोड़ रुपए है. इसकी घोषणा बजट में भी हुई थी. 

 

पवन खेड़ा ने कहा कि हालांकि उस समय सरकार ने कहा था कि वो खुद  प्लांट लगाएगी. लेकिन बाद में सरकार ने हाथ खड़े कर दिए और य प्रोजेक्ट गौतम अडानी को दे दिया गया. बिहार की जमीन पर, बिहार के पैसे से बना हुआ प्लांट, बिहार के कोयले से बनी हुई बिजली बिहार के लोगों को 6 रुपए प्रति यूनिट में बेची जाएगी. ये लूटने के बाद डबल लूट है.

 

अडानी को नरेंद्र मोदी के दोस्त होने का फायदा मिल रहा है.  पवन खेड़ा ने कहा कि  महाराष्ट्र में जब चुनाव हुए तो उससे पहले पावर प्लांट का प्रोजेक्ट और धारावी गौतम अडानी को दे दिया. इसी तरह, झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी चुनाव से पहले गौतम अडानी को प्रोजेक्ट दिये गये.

 

 यह बहुत लंबी लिस्ट है. कहा कि भाजपा  को जब लगता है कि वे चुनाव हार जाएंगे तो उससे पहले गौतम अडानी को सौगात दे जाती है. 
कहा कि हैरानी इस बात की है   इन मुद्दों पर खबर मीडिया में क्यों नहीं बनती है?  क्यों इसपर कोई डिबेट नहीं होती है?  हमने मीडिया के सामने सारी बातें रख दी हैं और अब सबकुछ देश की मीडिया और बिहार की जनता के हाथ में है. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp