Search

किरेन रिजिजू ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर ओलंपिक का उदाहरण दिया

 Mumbai :  एशिया कप में कल रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान मैच का केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बचाव किया. कहा कि  जहां तक इस क्रिकेट मैच का सवाल है, यह भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय खेल नहीं था.

 

 

रिजिजू ने कहा, अगर भारत एशिया कप में नहीं खेलता है, तो भारत बाहर हो जाएगा. रिजिजू ने कहा कि ओलंपिक और एशिया कप केवल  पाकिस्तान के लिए नहीं हैं, यह पूरी दुनिया के लिए है. भारत द्वारा पाकिस्तान में कोई द्विपक्षीय मैच नहीं खेला गया है. कहा कि पाकिस्तान को अलग से आमंत्रित नहीं किया गया है.

 

 

केंद्रीय मंत्री ने कहा, अगर हम किसी देश से दुश्मनी की वजह से ओलंपिक में नहीं जाते हैं, तो नुकसान किसका होगा?  इसे समझना होगा.  भावना सही है, लेकिन भावना के पीछे तर्कसंगत सोच होनी चाहिए.  भारत पाकिस्तान के साथ अलग से कोई द्विपक्षीय मैच नहीं खेल रहा है,

 

 

लेकिन ओलंपिक, एशियाई खेल, एशियाई चैम्पियनशिप, विश्व कप और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट बहुराष्ट्रीय, बहुपक्षीय होते हैं, सभी देश एक साथ खेलते हैं, पाकिस्तान और भारत के बीच कोई अलग मैच नहीं होता है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp