Search

राहुल गांधी अमृतसर पहुंचे, गुरुद्वारा श्री समाध बाबा बुड्ढा जी साहिब में मत्था टेका, बाढ़ पीड़ित लोगों से मिले

 New Delhi :  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज अमृतसर पहुंचे. उन्होंने यहां रामदास स्थित गुरुद्वारा श्री समाध बाबा बुड्ढा जी साहिब में मत्था टेका. उसके बाद राहुल गांधी ने  अमृतसर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों से मुलाकात की.

 

 

 

 

इससे पूर्व वे अजनाला के रमदास स्थित गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब में बाढ़ प्रभावित लोगों से भी मिले. उन्होंने गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक के गांव गुरचक्क में किसानों मुलाकात की.  इस क्र्म में दीनानगर के मकोड़ा पत्तन में बाढ़ पीड़ितों से मिले.

 

 

प्रदेश भाजपा ने राहुल गांधी के पंजाब दौरे पर सवाल खड़े करते हुए पूछा है कि देश में आठ राज्यों में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सहित अन्य दलों की अलायंस वाली सरकारें हैं. पूछा कि अभी तक राहुल गांधी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए क्या किया है. जान लें कि राहुल गांधी के दौरे से पूर्व कई केंद्रीय मंत्री लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं. 

 

 

प्रधानमंत्री मोदी व कृषि मंत्री शिवराज चौहान भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हालचाल ले चुके हैं. सूत्रों के अनुसार भाजपा के कई केंद्रीय मंत्री व राज्य मंत्री राज्य का दौरा 21 सितंबर तक करेंगे.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp