Search

कांग्रेस का आरोप: भाजपा शासन में अघोषित आपातकाल, संविधान पर हमले जारी

Ranchi: प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश पिछले 11 वर्षों से अघोषित आपातकाल के दौर से गुजर रहा है. भाजपा के पूंजीवादी और राजनीतिक गठजोड़ ने देश के आम नागरिकों के मौलिक अधिकारों पर चरणबद्ध तरीके से हमला किया है. भाजपा द्वारा लगातार संविधान पर हमले जारी हैं. उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों को जागरूक करने के लिए कांग्रेस "संविधान रक्षा अभियान" चला रही है.


भाजपा द्वारा संविधान पर हमले जारी


भाजपा द्वारा संविधान पर हमले जारी हैं, जिसमें कैग, चुनाव आयोग, मीडिया और अन्य संस्थाओं की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाया जा रहा है. भाजपा सरकार विपक्षी दलों को परेशान करने और सरकार गिराने की कोशिश में ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसी संस्थाओं का उपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि जनता जाग चुकी है और भाजपा की राजनीतिक सच्चाइयों से अवगत हो गई है. भाजपा की नीतियों से लगातार जनता के साथ-साथ भाजपा के कार्यकर्ता भी खुद को दूर कर रहे हैं.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp