Search

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हल्ला बोला, यूक्रेन में फंसे 20,000 भारतीय जहां हैं, वहीं रहें, क्योंकि सरकार अभी चुनाव लड़ने में व्यस्त है

  NewDelhi :  कांग्रेस ने  यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर हल्ला बोला है. कांग्रेस ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों की घर वापसी का मुद्दा उठाते हुए कहा है कि संकट के समय मुंह फेर लेना केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की आदत बन गयी है. मोदी सरकार को घेरते हुए मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भारत सरकार का कहना है कि यूक्रेन में फंसे हमारे 20,000 भारतीय जहां हैं, वहीं रहें क्योंकि सरकार अभी चुनाव लड़ने में व्यस्त है? इसे भी पढ़ें : रूस-यूक्रेन">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-worldwide-gas-shortage-lpg-prices-may-increase-by-rs-10-15-petrol-will-also-be-costlier-by-rs-20/">रूस-यूक्रेन

जंग : दुनियाभर में गैस की किल्लत, 10-15 रुपये बढ़ सकते हैं एलपीजी के दाम, पेट्रोल भी 20 रुपये होगा महंगा!

मुश्किल वक्त में मुंह फेर लेना मोदी सरकार की आदत  

रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी, आप सभी का ख़याल करने की बजाय चुनावी रैलियों में हवा भर रहे हैं. मगर हम देशवासी आप सभी की सकुशलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. सुरजेवाला ने आरोप लगाया, हर मुश्किल वक्त में मुंह फेर लेना और चुप्पी साध लेना ही मोदी सरकार की आदत बन गयी है. इसे भी पढ़ें :  NSE">https://lagatar.in/nse-scam-cbi-arrests-former-ceo-chitra-ramakrishnas-aide-anand-subramaniam/">NSE

Scam : सीबीआई ने पूर्व CEO Chitra Ramkrishna के सहयोगी आनंद सुब्रमण्यम को गिरफ्तार किया

भारतीयों को  सकुशल लाने का इंतजाम क्यों नहीं किया?

रणदीप सुरजेवाला ने कहा, हमारे 20,000 भारतीय युवा यूक्रेन में भय, आशंका और जीवन पर खतरे की स्थिति से जूझने को विवश हैं. समय रहते उन्हें सकुशल लाने का इंतजाम क्यों नहीं किया? क्या यही `आत्मनिर्भर` मिशन है?’ यूक्रेन से भारत आने वाले भारतीय नागरिकों से एयर इंडिया द्वारा कथित तौर अधिक किराया वसूले जाने संबंधी खबर का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए कहा, यही तो है. फिर से आपदा में अवसर? इसे भी पढ़ें :  CM">https://lagatar.in/cm-yogis-road-show-in-ayodhya-said-kalnemi-who-shot-at-ram-devotees-have-entered-ayodhya-be-careful/">CM

योगी का अयोध्या में रोड शो,  कहा, रामभक्तों पर गोली चलाने वाले कालनेमि अयोध्या में घुस आये हैं, सावधान रहें  

यूक्रेन में फंसे 20 हज़ार भारतीयों की वापसी सर्वोपरि :  राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि यूक्रेन में फंसे 20 हज़ार भारतीयों की वापसी सर्वोपरि है और इस दिशा में सरकार को तत्काल पहल करनी चाहिए. श्री गांधी ने ट्वीट कर कहा, यूक्रेन में फंसे 20,000 भारतीयों की सुरक्षा सर्वोपरि है. सरकार को उनकी वापसी में तेजी लानी चाहिए. बता दें कि यूक्रेन में भारत के दूतावास ने भारतीय नागरिकों से कहा है कि वर्तमान हालात बेहद अनिश्चित, कृपया व्याकुल नहीं हों और आप जहां भी हैं सुरक्षित रहें. रूस-यूक्रेन के बीच जंग तेज हो गयी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp