New Delhi : कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा है कि आदिवासियों पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं. कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि आदिवासियों के खिलाफ अपराध के मामलों में 29फीसदी की वृद्धि हुई है.
मोदी सरकार में आदिवासियों के खिलाफ अपराध के मामलों में 29% की वृद्धि हुई है।
— Congress (@INCIndia) September 30, 2025
- ये आंकड़े साल 2023 की NCRB रिपोर्ट में सामने आए हैं
• साल 2023: 12,960 अपराध के मामले दर्ज हुए
• साल 2022: 10,064 अपराध के मामले दर्ज हुए
मोदी सरकार में आदिवासियों के हक छीने जाते हैं और…
मोदी सरकार में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़े हैं।
— Congress (@INCIndia) September 30, 2025
NCRB की रिपोर्ट बताती है 👇
⦁ 2023 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 4,48,211 केस दर्ज हुए
⦁ जबकि 2022 में यह संख्या 4,45,256 थी
साफ है- अपराध का ये आंकड़ा नरेंद्र मोदी के महिला सुरक्षा के खोखले दावों की पोल खोल रहा है।
मोदी सरकार दलित विरोधी है, आंकड़े भी इसकी गवाही देते हैं।
— Congress (@INCIndia) September 30, 2025
NCRB का डेटा बताता है 👇
⦁ 2023 में दलितों के खिलाफ अपराध के 57,789 मामले दर्ज हुए
ये नरेंद्र मोदी और BJP का दलित विरोधी चेहरा है।
जहां दलितों के अधिकार छीने जाते हैं, उनका स्वाभिमान रौंदा जाता है और आवाज उठाने पर…
बिहार में 'गुNDA राज'
— Congress (@INCIndia) September 30, 2025
NCRB की रिपोर्ट बताती है 2023 में 👇
⦁ हत्या के मामले: 2,862
⦁ बलात्कार के मामले: 902
⦁ अपहरण के मामले: 14,371
⦁ महिलाओं के खिलाफ अपराध: 22,952
⦁ दलितों-आदिवासियों के खिलाफ अपराध: 7,178
सरेआम हत्या, गैंगवॉर, दिन-दहाड़े लूट, अपहरण, फिरौती जैसी…
कांग्रेस ने कहा कि ये आंकड़े 2023 की NCRB रिपोर्ट में सामने आए हैं . साल 2023 में 12,960 अपराध के मामले दर्ज हुए थे. जबकि साल 2022 में 10,064 अपराध के मामले दर्ज हुए.
कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार में आदिवासियों के हक छीने जाते हैं. जब वे इसके खिलाफ आवाज उठाते हैं, तो उनकी आवाज दबा दी जाती है. नरेंद्र मोदी सरकार की मानसिकता आदिवासी विरोधी है.
कांग्रेस ने यह भी कहा कि मोदी सरकार में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़े हैं. NCRB की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि 2023 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 4,48,211 केस दर्ज हुए थे. जबकि 2022 में यह संख्या 4,45,256 थी. कहा कि अपराध का यह आंकड़ा नरेंद्र मोदी के महिला सुरक्षा के खोखले दावों की पोल खोल रहा है.
कांग्रेस ने मोदी सरकार को दलित विरोधी भी करार दिया है. कहा कि आंकड़े भी इसकी गवाही देते हैं. NCRB का डेटा बताता है कि 2023 में दलितों के खिलाफ अपराध के 57,789 मामले दर्ज हुए. कहा कि नरेंद्र मोदी और भाजपा का यह दलित विरोधी चेहरा है. जहां दलितों के अधिकार छीने जाते हैं, उनका स्वाभिमान रौंदा जाता है और आवाज उठाने पर अत्याचार की हदें पार कर दी जाती हैं.
इस क्रम में कांग्रेस ने बिहार का जिक्र करते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बिहार में गुNDA राज है. लिखा कि NCRB की रिपोर्ट में 2023 में हत्या के 2,862 मामले दर्ज हैं. बलात्कार के 902 मामले, अपहरण के 14,371 मामले, महिलाओं के खिलाफ अपराध के 22,952 मामले, दलितों-आदिवासियों के खिलाफ अपराध के 7,178 मामले दर्ज किये गये हैं.
सरेआम हत्या, गैंगवॉर, दिन-दहाड़े लूट, अपहरण, फिरौती जैसी घटनाएं आज बिहार की पहचान बन चुकी हैं. कांग्रेस ने कहा कि भाजपा-जदयू सरकार ने बिहार को अपराध का अड्डा बना दिया है. बिहार में अपराधी बेखौफ हैं, जनता डरी हुई है. सरकार खोखले प्रचार में व्यस्त है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment