Search

निगम चुनाव की रणनीति पर कांग्रेस का मंथन, जमीनी कार्यकर्ताओं को मिलेगी तरजीहः के राजू

Ranchi : आगामी नगर निगम चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस ने अपनी रणनीति पर मंथन कर रही है. इसी कड़ी में बुधवार को पार्टी की बैठक कार्निवाल बैक्वेंट हॉल में हुई. बैठक में संभावित उम्मीदवारों से संवाद स्थापित करने और प्रत्याशी चयन प्रक्रिया की रूपरेखा पर चर्चा की गई.

 

प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी श्री के. राजू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी पारदर्शिता और संगठन के जमीनी कार्यकर्ताओं की भागीदारी के साथ उम्मीदवारों का चयन करेगी. रांची नगर निगम चुनाव कांग्रेस के लिए सिर्फ एक राजनीतिक प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि जनता के बीच अपनी नीतियों, सिद्धांतों और विकास की प्रतिबद्धता को प्रस्तुत करने का सुनहरा अवसर है.

 

 

 

मजबूत और कर्मठ प्रत्याशी

 प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी रांची नगर निगम चुनाव में पूरी ताकत और प्रतिबद्धता के साथ हिस्सा लेगी और मजबूत, कर्मठ और जनता के साथ जुड़ाव रखने वाले प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी.

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि रांची की जनता अब झूठे वादों और प्रचार की राजनीति से ऊब चुकी है और कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी राजनीतिक ताकत है जो ईमानदारी, पारदर्शिता और वास्तविक विकास के एजेंडे के साथ काम करती है.

 

अनुभव के बल पर चुनाव मैदान में उतरेंगेः कुमार राजा

रांची महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. कुमार राजा ने कहा कि हम कार्यकर्ताओं की ताकत, एकता और अनुभव के बल पर चुनाव मैदान में उतरेंगे. यह समागम न केवल संगठन की शक्ति का प्रतीक है, बल्कि हमारी आगामी चुनावी रणनीति का स्पष्ट संकेत भी है. सभी इच्छुक उम्मीदवारों की राय लेकर शीघ्र ही प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी.

 

बैठक में ये रहे मौजूद

खिजरी विधायक राजेश कच्छप, जेएससीए अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव, राज्य विपणन बोर्ड के अध्यक्ष रविंद्र सिंह, पूर्व महापौर रमा खलखो, वरिष्ठ नेता प्रदीप तुलस्यान, शमशेर आलम, राजन वर्मा, मो. एहतेशाम मंजर, दीपक राम, शाजदा खातून, कुलभूषण डुंगडुंग, नाजिमा रज़ा, हुस्ना आरा, सविता कुजूर, नीतू पासवान कविता सांगा,बबलू शुक्ला, अमरेंद्र सिंह, प्रिंस बट्ट, मेहुल प्रसाद, मो. हुसैन सहित काफी संख्य़ा में कांग्रेस जन मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp