के आदेश के बाद राज्य सरकार रेस, निकाला नियुक्ति का विज्ञापन
जनता मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों से परेशान : सुबोधकांत
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि देश की जनता मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों से परेशान हो गई है.उन्होंने लोगों से अपील किया कि महंगाई व बेरोजगारी से मुक्ति के लिए कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय को हाथ छाप पर वोट देकर विजय बनाएं और इंडिया गठबंधन के हाथों को मजबूत करें.जनसंपर्क अभियान यहां चला
यशस्विनी सहायने कांके, ठाकुरगांव, सिदरोल, बुढ़मू, चकमे, यूमेडंडा, सारले, महुआखुरा, सुमो, बमने, राय, जतराताड़, चूरी होचर, खलारी, जी टाइप, लपरा, नवाडीह, धमधमिया, करकट्टा, बड़कीटाड़, जेहलीटाड़, केडी एरिया, मोहन नगर, डकरा मार्केट, चूरी और राय आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क व पदयात्रा कर लोगों से समर्थन मांगा. मौके पर सुश्री सहाय ने विभिन्न स्थानों पर कार्यलय का उद्घाटन किया, लोगों से मतदान की अपील की.यशस्विनी ने टाना भगतों से लिया आशीर्वाद
संसदीय क्षेत्र अंतर्गत बुढ़मू, ठाकुरगांव,उमेडंडा में मंगलवार को इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी यशस्विनी सहाय ने जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान ठाकुरगांव के सिदरोल में टाना भगत गांव में टाना भगतों से मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय मौजूद थे. इसे भी पढ़ें -मुंबई">https://lagatar.in/mumbai-due-to-storm-huge-hoarding-fell-on-petrol-pump-14-people-died-74-injured/">मुंबई: आंधी-तूफान के कारण विशालकाय होर्डिंग पेट्रोल पंप पर गिरा, 14 लोगों की मौत हो गयी, 74 घायल [wpse_comments_template]
Leave a Comment