Ranchi: झारखंड आंदोलन के महानायक और राज्य के निर्माता माने जाने वाले स्व. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद कांग्रेस परिवार ने एकजुट होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया. आज झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के झारखंड प्रभारी के. राजू, मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश नेमरा के लिए रवाना हुए.
नेमरा के लिए प्रस्थान से पहले के. राजू ने कहा कि गुरुजी का जीवन त्याग और सेवा का अद्वितीय उदाहरण है और उनके बताए रास्ते पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि गुरुजी का प्रभाव राजनीति से कहीं आगे बढ़कर लोगों के दिलों में गहराई से बसा है.
कांग्रेस नेताओं का यह सामूहिक मिलन, गुरुजी के विचारों को आगे बढ़ाने और झारखंड के विकास के लिए उनके सपनों को साकार करने के संकल्प के रूप में देखा जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि गुरुजी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है और उनके सिद्धांतों व मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाना पार्टी का कर्तव्य है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment