Ranchi: गोड्डा से भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे ने एक बार फिर से झारखंड के डीजीपी की नियुक्ति को लेकर बयान दिया है. निशिकांद दुबे ने इस बार अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर डीजीपी के बहाने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
निशिकांत दुबे ने झारखंड के डीजीपी को अनुरागी/अनुराग गुप्ता लिखते हुए कहा है कि 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद वह सेवानिवृत्त हो गए हैं. लेकिन खाता ना बही राहुल गांधी जो कहे वही सही.
निशिकांत दुबे ने आगे लिखा है कि 12 अगस्त को दिल्ली में आहूत बैठक में संवैधानिक संस्था संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने झारखंड के डीजीपी को बैठक में शामिल होने से रोक दिया.
उल्लेखनीय है कि यूपीएससी के साथ बैठक में राज्य पुलिस सेवा के पदाधिकारियों को आइपीएस में प्रोन्नति देने पर अंतिम निर्णय लिया जाना था. लेकिन बैठक नहीं हो सकी. इससे पहले झारखंड में विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी एक बयान जारी कर इस मामले को उठाया है.
Leave a Comment