Ranchi : सचिवालय के सहायक प्रशाखा पदाधिकारियों की प्रोन्नति प्रक्रिया एक फिर लटक गई है, जिससे 115 सहायक प्रशाखा पदाधिकारियों को प्रोन्नति मिलने में देरी हो सकती है. इसकी वजह भू-राजस्व विभाग के सचिव द्वारा दो सहायक प्रशाखा पदाधिकारियों की चारित्री नहीं लिखना है, जिसके कारण कार्मिक विभाग के सचिव ने विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक ही स्थगित कर दी.
कार्मिक विभाग ने प्रोन्नति देने के लिए 13 अगस्त को विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक बुलाई थी. वहीं उप सचिव के 10 रिक्त पदों पर सचिवालय सेवा के अवर सचिवों को प्रोन्नति दी जानी है, लेकिन तकनीकी कारणों से इस बैठक को भी स्थगित कर दिया गया.
इन्हें दी जानी है प्रोन्नति
• 2013 बैच के सहायक प्रशाखा पदाधिकारी: 5-6 सहायक प्रशाखा पदाधिकारियों को प्रशाखा पदाधिकारी में प्रोन्नति दी जानी है, जो पिछली बार हुई प्रोन्नति से वंचित रह गए थे.
• 2016 बैच के सहायक प्रशाखा पदाधिकारी: लगभग 87-88 सहायक प्रशाखा पदाधिकारियों को प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर प्रोन्नति दी जानी है.
• यूडीसी से एएसओ में प्रोन्नत हुए सहायक प्रशाखा पदाधिकारी: लगभग 25-26 सहायक प्रशाखा पदाधिकारियों को प्रोन्नति दी जानी है.
Leave a Comment