Search

कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश नेताओं से कहा -  जनता के मुद्दों के साथ हमेशा खड़े रहें

Ranchi: झारखंड के कांग्रेस कोटे के मंत्री, सांसद और विधायकों ने सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की. 


प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बैठक के बाद बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे, राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि जनता के मुद्दों को लेकर कांग्रेस हमेशा खड़ा रहे. उन्होंने प्रदेश कांग्रेस द्वारी किए जा रहे संगठनात्मक कार्यों की सराहना भी की.

 

के राजू से संगठन की गतिविधियों से अवगत कराया


इस दौरान कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के राजू ने झारखंड में संगठन की चल रही गतिविधियों से अवगत कराया. प्रदेश में संगठन सृजन के तहत चल रहे अद्यतन स्थिति की जानकारी दी. इसके तहत जिला, प्रखंड, ग्राम पंचायत कमेटी के गठन, मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ 12 सदस्यीय प्रखंड कमेटी के गठन पर भी चर्चा की गई.


सरकार के काम-काज का भी लिया हिसाब


कांग्रेस के आला नेताओं ने भी कांग्रेस कोटे के मंत्रियों से सरकार के कामकाज का भी हिसाब लिया. इसके अलावा कांग्रेस आला कमान को पेसा कानून और सरना धर्मकोड के लेकर किए गए कार्यक्रमों की भी जानकारी दी गई. साथ ही चुनाव के समय किए गए सात गारंटियों पर भी विस्तृत चर्चा हुई.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp