बढ़ती महंगाई और लोगों पर पड़ते आर्थिक बोझ को देख झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सैकड़ों नेताओं ने सोशल मीडिया पर #IndiaAgainstBJPLoot हैशटैग चलाया. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में चले इस अभियान का संचालन सोशल मीडिया के स्टेट को-ऑर्डिनेटर गजेंद्र सिंह ने किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र की मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर सवाल उठाया.
जनता को भूखे पेट सोने पर मजबूर करने वाला ख़ुद मित्र-छाया में सो रहा है… लेकिन अन्याय के ख़िलाफ़ देश एकजुट हो रहा है।#IndiaAgainstBJPLoot">https://twitter.com/hashtag/IndiaAgainstBJPLoot?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#IndiaAgainstBJPLoot
">https://t.co/ifFJVeUg7W">pic.twitter.com/ifFJVeUg7W
pic.twitter.com/ifFJVeUg7W
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September">https://twitter.com/RahulGandhi/status/1432938354333687808?ref_src=twsrc%5Etfw">September
1, 2021
नाकाम नीतियों से देशवासियों के भविष्य को नष्ट कर रही मोदी सरकार
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि आम आदमी जहां महंगाई से जूझ रहा है, वहीं बीजेपी के साथी अमीर होते जा रहे हैं. मुद्रीकरण के नाम पर भारत की राष्ट्रीय संपत्ति बेची जा रही है. कॉपोरेट ऋण माफ कर दिये गए हैं. वास्तव में, हमारे पैसे का इस्तेमाल बीजेपी के साथियों का खजाना भरने के लिए किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/bihar-minister-meets-jyotiraditya-scindia-demands-to-start-international-flight/">बिहारके मंत्री ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मुलाकात, इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने की मांग ऐसा कर केंद्र सरकार अपनी नाकाम नीतियों से देशवासियों के भविष्य को नष्ट कर रही है. 45 सालों में पहली बार देश में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी देखने का मिली है. यह आंकड़ा केंद्र सरकार के एजेंसी का है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आर्थिक नीति, विदेश नीति, किसान आंदोलन जैसे हर मोर्चो पर विफल रही है.
आगे भी कांग्रेस चलाती रहेगी कैम्पेन
गजेंद्र सिंह ने कहा कि इस कैम्पेन का मुख्य पहलू यह रहा कि इस महंगाई के खिलाफ आम जनता ने हज़ारों की संख्या में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी पीड़ा को बयां किया. फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों ने केंद्र सरकार के विरोध में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकारी संपत्तियों को निजी हाथों में बेचा जा रहा है, मंसा क्या है इसे देश की जनता भली भांति समझ रही है. आज देश में खाद्य तेल, पेट्रोल आदि की कीमतों में रोजाना बढ़ोतरी देखी जा रही है. रसोई गैस भी बेहद महंगी हो गयी है. खाद्य तेल से लेकर दाल तक लगभग सभी आवश्यक चीजें महंगी हो गई हैं और भाजपा सरकार जिम्मेदारी से भाग रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे पूरे देश में कांग्रेस इस तरह का कैम्पेन चलाती रहेगी. इसे भी पढ़ें-भावुक">https://lagatar.in/emotional-moment-jail-superintendent-arrives-at-his-order-keeper-mothers-farewell-ceremony-this-is-where-matriculation-pass-did/">भावुकपल: जेल अधीक्षक अपनी आदेशपाल मां के विदाई समारोह में पहुंचे, यहीं से किया था मैट्रिक पास [wpse_comments_template]
Leave a Comment