Search

कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह ने केंदुआडीह के गैस रिसाव क्षेत्र का किया दौरा

  • अनुपमा सिंह ने बचाव कार्यों पर जताई संतुष्टि
  • बोलीं- विस्थापन नहीं समाधान जरूरी

Dhanbad :   जिले के केंदुआडीह में जहरीली गैस रिसाव की स्थिति में अब धीरे-धीरे सुधार देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में कांग्रेस नेत्री सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की वर्किंग प्रेसिडेंट अनुपमा सिंह ने रविवार को केंदुआडीह के गैस रिसाव प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया.

इस दौरान उन्होंने गेस्ट हाउस परिसर में बोरहोल के माध्यम से तरल नाइट्रोजन फ्लशिंग कर कार्बन मोनोऑक्साइड गैस पर नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया. दौरे के बाद ने उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गैस रिसाव पर नियंत्रण के लिए इस प्रकार के वैज्ञानिक और तकनीकी प्रयास शुरुआती चरण में ही शुरू हो जाने चाहिए थे. 

अनुपमा सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रभावित लोगों को हटाना या विस्थापन कभी भी उचित समाधान नहीं हो सकता, क्योंकि केंदुआडीह के लोगों का इस क्षेत्र से गहरा जुड़ाव है और उनकी आजीविका यहीं से चलती है.

Uploaded Image

कांग्रेस नेत्री ने कहा कि वर्तमान में वैज्ञानिक तकनीकों के माध्यम से गैस रिसाव पर नियंत्रण के गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं और पहले की तुलना में स्थिति में व्यापक सुधार भी दिखाई दे रहा है. इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार, बीसीसीएल प्रबंधन और सभी तकनीकी संस्थानों की सराहना की और उन्हें बधाई दी.

23 दिसंबर को प्रस्तावित कोयला मंत्री के दौरे को लेकर अनुपमा सिंह ने कहा कि उनका इस प्रभावित क्षेत्र में आना बेहद महत्वपूर्ण है. स्थानीय लोगों की उनसे काफी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं और वे चाहेंगे कि स्थायी समाधान की दिशा में ठोस निर्णय लिए जाएं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp