Deoghar : आलोक कुमार की मौत मामले में देवघर वासियों में गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है. आलोक की आत्मा की शांति और परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर रविवार शाम शहर में कैंडल मार्च निकाला गया. कैंचल मार्च वीआइपी चौक से होकर टावर चौक, बाजला चौक होते हुए मॉडर्न पब्लिक स्कूल पर समाप्त हुआ.
कैंडल मार्च में मार्च में देवघर जिले के साथ-साथ आसपास के अन्य जिलों से विभिन्न समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए. सभी के हाथों में मोमबत्तियां और "आलोक को न्याय दो" के संदेश वाली तख्तियां थीं. इस दौरान पूरा माहौल गमगीन हो गया.
मार्च में शामिल लोगों ने इस घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया और नगर थाना में दर्ज प्राथमिकी के आरोपितों पर अब तक ठोस कार्रवाई न होने को लेकर नाराजगी जताई. उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की.
यह घटना उस समय हुई, जब आलोक कुमार स्कूल के गेट पर खड़े थे. इसी दौरान बाजला चौक से सुभाष चौक की ओर जा रही तेज रफ्तार एक्सयूवी 700 ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. प्रारंभिक रूप से इसे सड़क दुर्घटना बताया गया. लेकिन मृतक के परिजनों ने इसे हत्या करार दिया और राहुल चंद्रवंशी सहित अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
आरोप है कि घटना के बाद आरोपी हथियार दिखाकर लोगों को डराते रहे और घायल आलोक को अस्पताल ले जाने से रोके. इसके बाद जिला प्रशासन ने आरोपी राहुल चंद्रवंशी का पिस्टल लाइसेंस रद्द कर दिया. हालांकि, मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है, जिससे परिजन और स्थानीय लोगों में रोष है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment