Search

बहरागोड़ा: अनियंत्रित टाटा मैजिक ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, एक छात्र गंभीर

Bahargora (Himangshu karan) : एनएच-49 पर भाई-भाई होटल के समीप सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूली छात्र गोबर्धन सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गया. 

 

मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 8 बजे रामकृष्ण विवेकानंद इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल की वैन बच्चों को लेकर जा रही थी, तभी गलत दिशा (रॉन्ग साइड) से आ रहे एक अज्ञात टाटा मैजिक ने उसे टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया.वहीं स्थानीय लोगों ने घायल छात्र को बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बारीपदा (ओडिशा) रेफर कर दिया गया है. 

 

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सर्विस रोड पर अवैध रूप से खड़े बड़े वाहनों और गलत दिशा में चलने वाली गाड़ियों पर प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. लोगों का कहना है कि प्रशासन की अनदेखी के कारण स्कूली बच्चों को जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ रहा है.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp