khunti: कांग्रेस नेत्री दयामणि बरला ने खूंटी लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के पक्ष में रविवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. कर्रा प्रखंड में के काला मुचिया में ग्राम प्रधानों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश में सिर्फ एक ही पार्टी कांग्रेस को वोट करना है. वोट बंटने नहीं देना है, देश को बचाने के लिए संविधान को बचना जरुरी है. संविधान बचेगा तो देश में लोकतंत्र बचेगा, पेसा कानून लागू होगा, सीएनटी-एसपीटी एक्ट की रक्षा होगी. खूंटी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस को जिताना है. जमीन, जंगल की रक्षा के लिए, जाति धर्म और हिंसा फैलाने वाली शक्ति को रोकने के साथ साथ यूसीसी कानून को रोकने के लिए इंडिया गठबंधन को जीताना है. देश में महंगाई और बेरोजगारी दूर करने के लिए केंद्र से मोदी को हटाना होगा.
इसे पढ़ें- रांची के मोरहाबादी में लगा मेडिकल कैंप, वंचितों को मिली निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा
बारला ने कहा, आपसी नफरत और दुष्प्रचार के बलबूते टिकी है मोदी सरकार
बारला ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के साथ ही भाजपा भी लोगों के बीच धार्मिक उन्माद, आपसी नफरत और दुष्प्रचार के बलबूते पिछले दस साल से अपनी सरकार को कायम रख सकी है. सबसे दुर्भाग्य की बात तो यह भी है कि कि भ्रष्टाचार के अनेक झूठे आरोप लगाकर केंद्र सरकार और उसकी एजेंसी विपक्षी नेताओं को परेशान करने के साथ ही विपक्ष की सरकारों को अस्थिर करने की चाल चलती है. जो कि लोकतंत्र के लिये खतरनाक है.
ये रहे मौजूद
सभा संचालन- एतवा पाहन ने किया. वक्ता गण -विंसेंट सांगा, अल्बर्ट होरो, सनिका सांगा, बिमल सांगा, सनिका -कुडलुम , संदीप सांगा, बिरसा सांगा, फागु तिर्की, फुलजेंसिया सहित दर्जनो ग्राम प्रधान मैजूद थे.