— ANI (@ANI) October">https://twitter.com/ANI/status/1448176877210779649?ref_src=twsrc%5Etfw">Octoberइसे भी पढ़ें : रक्षा">https://lagatar.in/sensational-claim-of-defense-minister-rajnath-singh-at-the-behist-of-gandhi-savarkar-had-filed-mercy-petition-in-front-of-the-british/">रक्षा
13, 2021
मंत्री राजनाथ सिंह का सनसनीखेज दावा, गांधी के कहने पर सावरकर ने अंग्रेजों के सामने डाली थी दया याचिका
सुप्रीम कोर्ट के दो मौजूदा जजों से जांच कराने की मांग
राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर हमने राष्ट्रपति से कहा कि आरोपी के पिता गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को पद से हटा देना चाहिए क्योंकि उनकी मौजूदगी में निष्पक्ष जांच संभव नहीं है. कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट के दो मौजूदा जजों से भी जांच कराने की मांग की है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि राष्ट्रपति ने हमें आश्वासन दिया है कि वह आज ही सरकार से इस मामले पर चर्चा करेंगे. इसे भी पढ़ें : IMF">https://lagatar.in/imf-gave-indications-indian-economy-will-be-happy-will-be-at-the-fore-in-the-world-this-year-the-growth-rate-will-be-9-point-5-percent/">IMFने दिये संकेत, भारतीय अर्थव्यवस्था होगी खुशहाल, दुनिया में सबसे आगे रहेगी, इस साल ग्रोथ रेट 9.5 फीसदी रहेगी
मोदी सरकार केंद्रीय मंत्री के खिलाफ कदम नहीं उठा रही
बता दें कि कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि सुप्रीम कोर्ट की कड़ी टिप्पणी के बावजूद मोदी सरकार केंद्रीय मंत्री और उनके परिवार के खिलाफ उचित कार्यवाही नहीं कर रही है. इस मामले में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार,10 अक्टूबर को पत्र लिखकर राष्ट्रपति भवन से प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात के लिए समय मांगा था. आज राष्ट्रपति भवन गये प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी के अलावा एके एंटनी, मलिल्कार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, प्रियंका गांधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल और अधीर रंजन चौधरी शामिल हुए इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/punjab-jathedar-of-akal-takht-said-christian-missionaries-are-running-a-forced-conversion-campaign-in-the-border-areas/">पंजाब : अकाल तख्त के जत्थेदार ने कहा, ईसाई मिशनरियां सीमावर्ती इलाकों में जबरन धर्मांतरण अभियान चला रही हैं
Leave a Comment