Search

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में कांग्रेसी नेता राष्ट्रपति कोविंद से मिले, गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को हटाने का आग्रह किया

 NewDelhi :  यूपी स्थित  लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा का मामला आज राष्ट्रपति भवन पहुंच गया. काग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में तथ्यों से जुड़ा एक ज्ञापन राष्ट्रपति को सौंपा, साथ ही इस मामले में पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने के लिए दखल देने का आग्रह राष्ट्रपति से किया. Lakhimpur Kheri violence | President has given us the assurance that he will discuss the matter with the government today itself: Priyanka Gandhi Vadra, Congress pic.twitter.com/yvEVlLsBLl">https://t.co/yvEVlLsBLl">pic.twitter.com/yvEVlLsBLl

इसे भी पढ़ें : रक्षा">https://lagatar.in/sensational-claim-of-defense-minister-rajnath-singh-at-the-behist-of-gandhi-savarkar-had-filed-mercy-petition-in-front-of-the-british/">रक्षा

मंत्री राजनाथ सिंह का सनसनीखेज दावा,  गांधी के कहने पर सावरकर ने अंग्रेजों के सामने डाली थी दया याचिका

सुप्रीम कोर्ट के दो मौजूदा जजों से जांच कराने की मांग

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद  राहुल गांधी ने कहा कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर हमने राष्ट्रपति से कहा कि आरोपी के पिता गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को पद से हटा देना चाहिए क्योंकि उनकी मौजूदगी में निष्पक्ष जांच संभव नहीं है. कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट के दो मौजूदा जजों से भी जांच कराने की मांग की है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि राष्ट्रपति ने हमें आश्वासन दिया है कि वह आज ही सरकार से इस मामले पर चर्चा करेंगे. इसे भी पढ़ें : IMF">https://lagatar.in/imf-gave-indications-indian-economy-will-be-happy-will-be-at-the-fore-in-the-world-this-year-the-growth-rate-will-be-9-point-5-percent/">IMF

ने दिये संकेत, भारतीय अर्थव्यवस्था होगी खुशहाल, दुनिया में सबसे आगे रहेगी, इस साल ग्रोथ रेट 9.5 फीसदी रहेगी

मोदी सरकार केंद्रीय मंत्री के खिलाफ कदम नहीं उठा रही

बता दें कि कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि सुप्रीम कोर्ट की कड़ी टिप्पणी के बावजूद मोदी सरकार केंद्रीय मंत्री और उनके परिवार के खिलाफ उचित कार्यवाही नहीं कर रही है. इस मामले में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार,10 अक्टूबर को पत्र लिखकर राष्ट्रपति भवन से प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात के लिए समय मांगा था. आज राष्ट्रपति भवन  गये प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी के अलावा एके एंटनी, मलिल्कार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, प्रियंका गांधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल और अधीर रंजन चौधरी शामिल हुए इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/punjab-jathedar-of-akal-takht-said-christian-missionaries-are-running-a-forced-conversion-campaign-in-the-border-areas/">

 पंजाब : अकाल तख्त के जत्थेदार ने कहा, ईसाई मिशनरियां सीमावर्ती इलाकों में जबरन धर्मांतरण  अभियान चला रही  हैं

आशीष मिश्रा को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया

जान लें कि पिछले रविवार, तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया  में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गयी थी. आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा ने प्रदर्शनकारी किसानों पर पीछे से तेज रफ्तार थार महिंद्रा गाड़ी चढ़ा दी, जिससे यह दर्दनाक घटना हुई.  घटना के बाद भड़की हिंसा में चार अन्य लोगों समेत कुल आठ लोग मारे गये. किसानों ने इस मामले में FIR दर्ज कराई है, इस मामले में मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा सहित सात अन्य लोग आरोपी हैं. इस केस में आशीष मिश्रा  9 अक्टूबर को पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच के समक्ष पेश हुए. वे गिरफ्तार कर लिये गये.10  तारीख को उन्हें अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp