Ranchi: क्रिसमस के पावन अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आर्च बिशप विंसेंट आइंद को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर नेताओं ने क्रिसमस पर्व को प्रेम, करुणा और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बताते हुए समाज में आपसी भाईचारे को और मजबूत करने की अपील की.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में नेताओं ने अपने संदेश में कहा कि प्रभु यीशु मसीह का जीवन और उनके आदर्श आज भी मानवता को सही मार्ग दिखाने वाले हैं. प्रेम, सेवा, त्याग और करुणा का संदेश वर्तमान समय में अत्यंत प्रासंगिक है.
जब समाज को एकजुटता और शांति की सबसे अधिक आवश्यकता है. नेताओं ने कहा कि क्रिसमस का पर्व सभी वर्गों और समुदायों के बीच आपसी सद्भाव और विश्वास को बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है.
कांग्रेस नेताओं ने कामना की कि यह पावन पर्व झारखंड सहित पूरे देश में सुख, समृद्धि और अमन-चैन का संदेश लेकर आए. साथ ही समाज में सकारात्मक सोच, आपसी सम्मान और सामाजिक एकता को और सशक्त करे. उन्होंने कहा कि झारखंड की संस्कृति में सर्वधर्म समभाव की परंपरा हमेशा से रही है, जिसे और मजबूत करने की आवश्यकता है.
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के अलावा सुबोधकांत सहाय, रोशन लाल भाटिया, सतीश पॉल, मुजनी, विनय सिंह दीपू, डॉ. राजेश गुप्ता छोटू, आलोक कुमार दुबे, सुरेश कुमार सिंह, रोहित सिन्हा, दीपक लाल, रविचंद्र कपूर, दीपक प्रसाद सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे.
सभी नेताओं ने आर्च बिशप विंसेंट आइंद के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करते हुए झारखंड में शांति, भाईचारे और सामाजिक सौहार्द को और मजबूत होने की उम्मीद जताई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment