Search

सांसद खेल महोत्सव समापन: PM ने कहा- खेल के मैदान में कोई जीतता तो कोई सीखता है, हारता कोई नहीं

Ranchi: सांसद खेल महोत्सव का समापन गुरुवार को हो गया. रांची के ओटीसी ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ शामिल हुए. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन संबोधित किया. कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवा निर्माण से राष्ट्रीय निर्माण का मजबूत स्तंभ बना है. खेल के मैदान में कोई जीतता है, कोई सीखता है, हार किसी की नहीं होती. 


युवाओं का उत्साह और स्वर्णिम भारत के सपने


पीएम मोदी ने कहा कि आपके जोश, जज्बा और उत्साह से स्वर्णिम भारत के दर्शन हो रहे हैं. 290 से ज्यादा सांसदों और 1 करोड़ से अधिक युवाओं की भागीदारी से यह महोत्सव युवा निर्माण का मजबूत स्तंभ बना है.

 

पीएम मोदी ने और क्या कहा


•    खेल का स्केल जितना बड़ा, उतना ही बड़ा उसका इंपेक्ट
•    शहरों से गांवों तक, हर बैकग्राउंड के युवा शामिल
•    दूर-दराज और छोटे गांवों से नए खेल प्रतिभाएं उभरकर सामने आईं
•    खेल को समय की बर्बादी समझने की सोच में बड़ा बदलाव आया

 

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने क्या कहा


•    खेल महोत्सव से ग्रामीण क्षेत्र में छिपी हुई प्रतिभा को आगे लाने का प्रयास किया गया.
•    पीएम मोदी के प्रेरणादायक संबोधन से खिलाड़ी उत्साहित हैं.
•    2030 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में इसका लाभ मिलेगा

सांसद खेल महोत्सव की फैक्ट फाइल


•    290 से ज्यादा सांसदों की भागीदारी.
•    एक करोड़ से अधिक युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया.
•    एथलेटिक्स, फुटबॉल, तीरंदाजी, कबड्डी, मैराथन, बुशू जैसे खेल प्रतिस्पर्धा आयोजित.
•    खिलाड़ियों को टी-शर्ट, फुटबॉल टीमों को दो नेट और एक फुटबॉल दिया गया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp