Search

IAS अधिकारी को घूस का ऑफर देने वाले कांग्रेस नेता रंजन यादव और निमरान को ACB कोर्ट से मिली बेल

Ranchi: खूंटी SDO को घूस की पेशकश करने वाले आरोपियों रंजन यादव और निमरान खान को रांची ACB कोर्ट ने जमानत दे दी है. अभियुक्तों के वकील प्रितानशु सिंह के मुताबिक़ न्यायालय ने दोनों ही आरोपियों को दस-दस हज़ार के दो निजी मुचलकों पर ज़मानत की सुविधा प्रदान की है. रंजन यादव और निमरान खान की ज़मानत याचिका पर रांची ACB कोर्ट के विशेष न्यायाधीश प्रकाश झा की कोर्ट में सुनवाई हुई. पढ़ें - रघुवर">https://lagatar.in/there-was-an-exercise-in-the-raghuvar-government-to-save-the-culprits-sikidiri-hydroelectric-project-scam-saryu/">रघुवर

सरकार में हुई थी सिकिदिरी जल विद्युत परियोजना घोटाले के दोषियों को बचाने की कवायद – सरयू
इसे भी पढ़ें - बिकवाली">https://lagatar.in/the-effect-of-selling-the-wealth-of-top-10-billionaires-decreased-by-42-6-billion-adani-ambani-lost-3-7-billion/">बिकवाली

का असर, टॉप 10 अरबपतियों की दौलत 42.6 अरब डॉलर घटी, अडानी-अंबानी के 3.7 अरब डॉलर डूबे

घूस देने का मामला खूंटी थाना में दर्ज कराया गया है

सुनवाई के दौरान ACB के विशेष लोक अभियोजक अशोक गुप्ता ने पुरज़ोर विरोध करते हुए अदालत में कहा कि दोनों ही आरोपियों को ज़मानत नहीं दी जानी चाहिए. जिसपर बचाव पक्ष के अधिवक्ता प्रितानशु सिंह ने अदालत को बताया कि केस दर्ज करने में कई तकनीकी गड़बडियां हुई है. घूस देने का मामला खूंटी थाना में दर्ज कराया गया है जबकि नियमानुसार यह केस ACB में दर्ज किया जाना चाहिए. अदालत ने बचाव पक्ष की बहस सुनने के बाद आरोपियों की ज़मानत याचिका मंज़ूर करते हुए ज़मानत की सुविधा दे दी है. इसे भी पढ़ें - एके-47">https://lagatar.in/ak-47-seizure-case-mokamas-bahubali-mla-anant-singh-convicted-sentence-will-be-pronounced-on-june-21/">एके-47

बरामदगी मामला : मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह दोषी करार, 21 जून को सुनायी जायेगी सजा

बालू की तस्करी के लिए घूस का ऑफर दिया था

बता दें कि रंजन यादव और निमरान खान पर आरोप है कि 25 मई को बालू की तस्करी के लिए दोनों ने सीधे एसडीओ को ही घूस का ऑफर दिया था. जिसके बाद खूंटी एसडीओ ने दोनों के ख़िलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. इसे भी पढ़ें - मैं">https://lagatar.in/sharad-pawar-disappointed-the-anti-modi-parties-by-saying-that-i-am-not-the-presidential-candidate-from-the-opposition-camp/">मैं

विपक्षी खेमे से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नहीं… बोल कर शरद पवार ने मोदी विरोधी दलों को निराश कर दिया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp