Search

कांग्रेस जीती हुई सीट हार गई : रामटहल चौधरी

Ranchi : रांची लोकसभा सीट से पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय को उम्मीदवार बनाने के बाद पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि मैं कांग्रेस में रांची लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की शर्त पर शामिल हुआ था. कांग्रेस जीती हुई सीट को हार गई है. पूरे राज्य में इंडी गठबंधन हारने के लिए चुनाव लड़ रहा है. बताते चलें कि हाल के दिनों में रामटहल चौधरी ने हाथ का दामन थामा था. पिछली बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने रामटहल चौधरी का टिकट काट दिया था, जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा, हालांकि कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाये और उनकी जमानत जब्त हो गई थी. रामटहल चौधरी दो बार स्थानीय विधायक और उसके बाद पांच बार सांसद रहे हैं. इसे भी पढ़ें : लोस">https://lagatar.in/los-elections-in-the-second-phase-campaigning-will-stop-today-on-88-seats-of-12-states-purnia-and-kishanganj-hot-seats-of-bihar/">लोस

चुनाव :  दूसरे चरण में 12 राज्यों की 88 सीटों पर आज थमेगा प्रचार, बिहार का पूर्णिया और किशनगंज हॉट सीट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp