Ranchi : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की पुण्यतिथि शुक्रवार को कांग्रेस भवन, रांची में मनाई गई. इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर कांग्रेसजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
कांग्रेसजनों ने उनके कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश ने आर्थिक रूप से संबल बनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान था. डॉ सिंह भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में एक विशाल व्यक्तित्व थे, जिनके योगदान ने देश की अर्थव्यवस्था को रूपांतरित किया.
आर्थिक उदारीकरण को रूपांतरित किया. आर्थिक उदारीकरण के शिल्पकार थे. अपनी दूरदृष्टि से उन्होंने तात्कालिन वित्तीय संकट से देश को उबारा, वैश्विक बाजारों के लिए द्वार खोले. भारत के 13वें प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश का नेतृत्व शांति, दृढ संकल्प और असाधारण बृद्धिमता के साथ किया.
ये रहे मौजूद
श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में सर्वश्री रवीन्द्र सिंह, राकेश सिन्हा, राजन वर्मा, सुनील सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सुरेन राम, जगदीश साहू, प्रेमप्रकाश नाथ शाहदेव, कामेश्वर गिरि, जितेन्द्र त्रिवेदी, महावीर साहू, अवध नारायण प्रसाद, बिनोद कुमार साहू, राजीव प्रकाश चौधरी, राजू राम, रामानंद केशरी, भूषण कुमार आदि शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment