Ranchi : कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर टीवीएनएल के एमडी महाप्रबंधक अनिल कुमार शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. विधायक ने अपने पत्र में लिखा है कि एमडी बनते ही अनिल कुमार शर्मा ने अशोक प्रसाद (विद्युत अधीक्षण अभियंता) के द्वारा किए गए लगभग 35 से 40 लाख रुपए के घोटाले को दबा दिया.
इसके खिलाफ न कोई विभागीय कार्रवाई हुई और न ही एफआईआर दर्ज हुआ. इतना ही नहीं अशोक प्रसाद (विद्युत अधीक्षण अभियंता) को अभियंता (असैनिक) तथा अधीक्षण अभियंता (मानव संसाधन) जैसे महत्वपूर्ण विभाग दे कर उपकृत किया गया.
कृष्ण कुमार सिंह को उप लेखा निदेशक बना दिया
पत्र में कहा है कि कृष्ण कुमार सिंह, जो कि पूर्व में उप लेखा निदेशक के रूप में कार्यरत थे, उन्होंने स्वेच्छानुसार निगम से अनापति प्रमाण पत्र प्राप्त कर इस्तीफा दिये. लंबे समय तक दूसरे संस्थान में योगदान देते रहें, लेकिन शर्मा ने प्रबंध निदेशक का पद ग्रहण करते ही कृष्ण कुमार सिंह को बिना किसी विज्ञापन निकाले और न ही नियुक्ति प्रकिया का अनुपालन करते हुए पुनः कृष्ण कुमार सिंह को निगम में बहाल कर उप लेखा निदेशक बना दिया गया. पत्र में लिखा है कि मनी लाउंड्रिंग के आरोपी तेजेंद्र सिंह मल्होत्रा भी बचा रहे हैं.
मुख्यमंत्री से मांग
विधायक ने कहा है कि टीवीएनएल एक लोक उपकर्म है, जो झारखंड सरकार का महत्वपूर्ण संस्थान है, इसके सुचारू संचालन से राज्य सरकार की प्रगति निहित है. सरकार से अपेक्षा करता हूं कि तत्काल इस मामले में संज्ञान ले.
क्योंकि केंद्रीय सतर्कता आयोग के मानक, निगम के मानक और उर्जा विभाग का कोई भी एक व्यक्ति 4 वर्ष 6 माह से प्रभारी प्रबंध निदेशक के साथ-साथ महाप्रबंधक के पद पर बना रहा अपने आप में भी एक सवाल है. उन्होंने सीएम से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment