Search

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर का इस्तीफा, बोले- पार्टी में बढ़ गई है ‘चापलूसों’ की संख्या

New Delhi: कांग्रेस को एक और झटका लगा है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी पर जमकर भड़ास निकाली है. उन्होंने पत्र लिखकर गांधी परिवार पर तीखा हमला किया है. इसे पढ़ें-लालू">https://lagatar.in/200-cell-deeds-found-in-cbi-raids-on-31-locations-of-lalu-familys-close-friends/">लालू

परिवार के करीबियों के 31 ठिकानों पर सीबीआई छापे में मिले 200 सेल डीड!

पत्र में निकाली भड़ास

शेरगिल ने सोनिया गांधी को भेजे गए पत्र में लिखा कि मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि निर्णय लेना अब जनता और देश के हितों के लिए नहीं है, बल्कि यह उन लोगों के स्वार्थी हितों से प्रभावित है, जो चाटुकारिता में लिप्त हैं और लगातार जमीनी हकीकत की अनदेखी कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें-BIG">https://lagatar.in/big-breaking-the-future-of-the-officers-candidates-will-be-decided-on-thursday-the-supreme-court-will-decide-on-the-sixth-jpsc/">BIG

BREAKING: गुरूवार को तय होगा अधिकारियों-अभ्यर्थियों का भविष्य, छठी JPSC पर फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp