New Delhi : बजट सत्र में मनरेगा, SIR, अरावली, बेरोजगारी, महंगाई पर संसद में संग्राम तय है. यह निर्णय कांग्रेस का है. इस संबंघ में कांग्रेस के पार्लियामेंट्री स्ट्रेटजी ग्रुप ने कल मंगलवार को अहम बैठक की. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस की संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने की. बैठक में मोदी सरकार को संसद में घेरने की रणनीति पर मंथन किया गया. फ्लोर मैनेजमेंट सहित विपक्षी समन्वय को लेकर हुई योजना बनाई गयी.
आज CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी की अध्यक्षता में कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge और नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi मौजूद रहे।
— Congress (@INCIndia) January 27, 2026
इस बैठक में बजट सत्र के पहले फेज में किन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और कौन से मुद्दे… pic.twitter.com/iyE7bhI247
बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी महासचिव जयराम रमेश, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम, सांसद मनीष तिवारी सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए
बैठक के बाद राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा में सचेतक नासिर हुसैन ने जानकारी दी कि कि कांग्रेस बजट सत्र में मनरेगा, मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR), अरावली पर्यावरणीय मामला,, विदेश नीति, बेरोजगारी, शुद्ध पेयजल, महंगाई , अर्थव्यवस्था जैसे अहम सवाल प्रमुखता से उठायेगी
सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी ने बैठक में इस बात पर जोर दिया कि हम मनरेगा, SIR, महंगाई, बेरोजगारी, प्रदूषण जैसे मुद्दे आक्रामक तरीके से उठायेंगे. ये सब आम जन की चिंताएं हैं. एक और खबर कि संसद के भीतर साझा रणनीति को लेकर आज बुधवार को विपक्षी अलायंस के फ्लोर लीडर्स की बैठक भी होगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment