NewDelhi : कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शशि थरूर और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच मुकाबला होना लगभग तय हो गया है. खबर है कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर के प्रतिनिधि शनिवार को पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नॉमिनेशन पेपर्स लेने दिल्ली पहुंचे. वे कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री से मिले. खबरों के अनुसार शशि थरूर ने अपनी उम्मीदवारी के लिए रिक्वेस्ट लेटर भेजा था, थरूर ने कांग्रेस पार्टी चीफ के चुनाव के लिए नामांकन पत्र के पांच सेट मांगे हैं. इससे पहले गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि वह पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात के बाद यह घोषणा की थी. उनके अनुसार, राहुल गांधी ने उनसे दो टूक कहा है कि गांधी-नेहरू परिवार से कोई उम्मीदवार नहीं होगा. गहलोत की इस घोषणा के साथ ही देश की सबसे पुरानी पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए उनके रूप में पहला उम्मीदवार सामने आया.
इसे भी पढ़ें : अर्थशास्त्री">https://lagatar.in/economist-nouriel-roubini-predicts-by-the-end-of-2022-there-will-be-an-economic-recession-globally/">अर्थशास्त्री
नूरील रूबिनी की डरावनी भविष्यवाणी, 2022 के अंत तक विश्वस्तर पर आयेगी आर्थिक मंदी अध्यक्ष पद के लिए इन नामों की भी चर्चा
हालांकि, कुछ अन्य नेताओं के भी चुनावी मैदान में उतरने की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, मुकुल वासनिक और पृथ्वीराज चव्हाण के नाम भी संभावित दावेदार के तौर पर चर्चा में हैं. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी भी चुनाव लड़ने की संभावना पर विचार कर रहे हैं, हालांकि उन्होंने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है. मालूम हो कि गहलोत अगले सप्ताह की शुरुआत में नामांकन दाखिल कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : अमेरिकी">https://lagatar.in/billionaires-around-the-world-were-blown-away-by-the-storm-in-the-us-market/">अमेरिकी
बाजार में आये तूफान से दुनियाभर के अरबपतियों की दौलत उड़ी, मस्क और अंबानी को हुआ तगड़ा नुकसान कांग्रेस अध्यक्ष बनने में मेरी दिलचस्पी नहीं : दिग्विजय सिंह
कांग्रेस में अध्यक्ष पद की दौड़ तेज होने के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष बनने में उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं है. सिंह ने कहा, `मैं पहले ही कह चुका हूं और फिर दोहरा रहा हूं कि मुझे पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है.` यह पूछे जाने पर कि गहलोत के पार्टी अध्यक्ष बनने की स्थिति में प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर उनकी जगह कौन लेगा, उन्होंने इस पर किसी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा, `मैं राजस्थान का जन प्रतिनिधि नहीं हूं.`
चुनाव के नतीजे 19 अक्टूबर को आयेंगे
कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष के चुनाव की अधिसूचना जारी की. कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अधिसूचना गुरुवार को जारी होने के बाद अब नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर है. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
Leave a Comment