Search

दिल्ली बम धमाके पर कांग्रेस ने कहा, देश सुरक्षित हाथों में नहीं, अमित शाह फेल गृह मंत्री

New Delhi :  कांग्रेस ने दिल्ली में बम धमाके को लेकर मोदी सरकार को घेरा है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि राजधानी दिल्ली में बम धमाके में 13 लोग मारे गये. कल फरीदाबाद में 360 किलो विस्फोटक पकड़ा गया.  वो वहां तक कैसे पहुंचा. कितनी बड़ी अनहोनी हो सकती थी.

 

सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा कि सात माह पहले ही पहलगाम में नृशंस आतंकी हमला हुआ था.  अब दिल्ली में आतंकी हुआ है. पूछा कि यह किसकी ज़िम्मेदारी है? कहां हैं गृह मंत्री? कहां हैं प्रधानमंत्री? 

 


सुप्रिया ने लिखा कि नाक के नीचे भारतीयों की निर्मम हत्या हो रही है,  लेकिन इन दोनों को चुनावी भाषणबाज़ी से फुर्सत ही नहीं है, कोई जवाबदेही नहीं है.  सुप्रिया ने अमित शाह फेल गृह मंत्री करार दिया. कहा कि 7 महीने में 41 भारतीय मारे गये हैं. सवाल किया कि दिल्ली पुलिस किसके अधीन है? सीमाओं की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी किसपर है?  IB किसे रिपोर्ट करती है?   अमित शाह को.

 

सुप्रिया श्रीनेत ने तंज कसा  कि  मोदी जी इतनी बड़ी घटना(आतंकी) हो जाने के बाद हर बार की तरह जिम्मेदारी से मुंह मोड़ कर भूटान चले गये.  बड़ी बड़ी बातें करने से आपकी विफलताएं और बार बार हो रही सुरक्षा में गंभीर चूकें नहीं छिप सकतीं.  देश को सुरक्षित रखना, लोगों को महफ़ूज रखना सरकार की जिम्मेदारी है अगर मासूम जानें जायेंगी तो सवाल उठाये जायेंगे, जवाबदेही तय होगी,  क्योंकि देश सुरक्षित हाथों में नहीं है. 

 


कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी सरकार पर हमलावर होते हुए हाल ही में जब्त भारी मात्रा में विस्फोटकों के बरामद होने पर सवाल उठाया. कहा कि एनसीआर से भारी मात्रा में विस्फोटक और बम बनाने की सामग्री बरामद की गयी है. इससे पता चलता है कि सरकार(मोदी) पूरी तरह से असफल साबित हुई है
 

 

पवन खेड़ा ने कुछ दिन पूर्व दिल्ली में  800 उड़ानें होने का मुद्दा उठाया. कहाकि  विशेषज्ञों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि यह जीपीएस सिस्टम की स्पूफिंग थी, यह एक बड़ा साइबर हमला था.  लेकिन आज तक नागरिक उड्डयन मंत्री, गृह मंत्री, किसी ने भी इसका जवाब नहीं दे रहा है. पवन खेड़ा ने कहा, मैं इस बात को दोहरा रहा हूं कि देश में डर का माहौल है. सब आशंकित हैं.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp