Ranchi: हजारीबाग के बड़कागांव मामले को लेकर भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी के बयान पर प्रदेश कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने बिना तथ्यों की जानकारी के गैर जिम्मेदाराना बयान देकर राज्य की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान एक पूर्व मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देते.
सोनाल शांति ने कहा कि जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देश और विदेश में झारखंड की सकारात्मक छवि प्रस्तुत कर राज्य के विकास के लिए प्रयास कर रहे हैं, उसी समय बाबूलाल मरांडी भड़काऊ बयान देकर राज्य को बदनाम करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मरांडी का रवैया झारखंड के हित में नहीं है और उनके बयान भाजपा की नकारात्मक सोच को दर्शाते हैं.
उन्होंने स्पष्ट किया कि बड़कागांव में हुई घटना किसी आपराधिक साजिश का हिस्सा नहीं थी. जनसुनवाई के दौरान कोल कंपनियों और ग्रामीणों के बीच संवाद की कमी के कारण स्थिति तनावपूर्ण हुई थी.
गोंदलपुरा कोल ब्लॉक के मामले में ग्रामीण जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे थे और इसी कारण जनसुनवाई स्थगित करने की मांग की जा रही थी. प्रशासन की तत्परता से स्थिति को समय रहते नियंत्रित कर लिया गया और कोई बड़ी घटना नहीं हुई.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बाबूलाल मरांडी द्वारा ग्रामीण महिला और पुरुषों को नकाबपोश गुंडा बताना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे भाजपा नेताओं की ग्रामीण जनता के प्रति मानसिकता साफ झलकती है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को आम नागरिक और अपराधियों में फर्क समझना चाहिए. सोनाल शांति ने कहा कि झारखंड की जनता ऐसे बयानों को समझ रही है और राज्य की छवि खराब करने वालों को समय आने पर जवाब देगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment