Search

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शहजादा अनवर ने स्वाथ्य केन्द्र का किया निरीक्षण

Ramgarh: झारखंड प्रदेश के कांग्रेस प्रवक्ता शहजादा अनवर ने गोला प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण पंचायतों का भ्रमण किया. साथ ही कोविड से जुड़े मामलों की जानकारी ली. इस दौरान अनवर ने गोला प्रखंड के पुरबडीह पंचायत के मिलन चौक, रायपुरा, बाघाकुदर, कोनारडीह, सहित कोराम्बे पंचायत के मोहनबेड़ा, छोटकी हेसल, तोपासारा, घागरा, भुइँया टोली, का भ्रमण किया. साथ ही लोगों से जानकारी भी ली. और कोविड से जुड़ी समस्याओं को भी सुना. साथी ही लोगों को निसंकोच वैक्सीनेशन का लाभ लेने के लिए जागरूक किया. उन्होंने कहा कोविड वैक्सीन को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति को दूर करना है.

‘कोविड की वैक्सीन है सुरक्षित, लोग इसका लाभ उठाएं’

उन्होंने सरकार द्वारा दी जा रही वैक्सीन को सुरक्षित बताया है. और लोगों से इसका लाभ लेने के लिए अपील की है. प्रदेश प्रवक्ता ने घाघरा कोराम्बे उप स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया. इस दौरान वहां उपस्थित स्वास्थ्य कर्मचारी ने बताया कि चिकित्सक एन एम नहीं आये और सफाई कर्मी भी नहीं आते हैं. जिसके बाद अनवर ने कहा ऐसी विकट स्थिति में चिकित्सक का उप स्वस्थ्य केन्द्र में नहीं होना, दुर्भाग्य की बात है. उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियो के इस रवैये से स्वस्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को अवगत कराने की बात कही है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp