Search

कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, युद्ध में दुश्मन के मददगार शी जिनपिंग से विदेश मंत्री बिछड़े दोस्त की तरह मिल रहे हैं...

 New Delhi :  कांग्रेस ने विदेश मंत्री  एस जयशंकर की चीन यात्रा, भारत चीन व्यापार, चीन-पाक नेक्सस को लेकर मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा कि क्या यह सच नहीं है कि पहलगाम में हमारे 28 लोगों को क्रूर तरीके से मारने के बाद पाकिस्तान के साथ चीन खड़ा हुआ है.

 

 

ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान चीन ने पाकिस्तान की पूरी मदद की, कई सारे इनपुट्स और हथियार उपलब्ध कराये. जब चीन ने हमारे दुश्मन की मदद की तो विदेश मंत्री चीन के राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति के साथ ऐसे मिल रहे हैं, मानों दो बिछड़े दोस्त मिले हों.  इतना ही नहीं, उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि भारत-चीन द्विपक्षीय संबंध, पिछले अक्टूबर में कजान में हुई पीएम  मोदी-जिनपिंग की मुलाकात के बाद सुधर रहे हैं.

 

 

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि  चीन ने पाकिस्तान को पिछले 5 साल में करीब 81फीसदी हथियार दिये हैं. उप सेना अध्यक्ष यही कह रहे हैं.  इसी बात की चेतावनी राहुल गांधी ने कई साल पहले दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि चीन और पकिस्तान का साथ आना हमारे लिए घातक होगा, लेकिन मोदी सरकार ने इसे नजरअंदाज कर दिया.    

 

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में चीन ने विशेष फर्टिलाइजर, रेयर अर्थ मिनरल्स और टनल बोरिंग मशीन जैसी चीजों का निर्यात भारत के लिए काफी हद तक रोका है.  चीन का भारत से आयात घट रहा है और भारत की निर्भरता चीन पर बढ़ रही है. इसी कारण हमारा व्यापार घाटा 100 बिलियन डॉलर तक जा पहुंचा है.  लेकिन हैरानी होती है कि एस जयशंकर ऐसी बातें कर रहे हैं, क्योंकि वो पहले भी कह चुके हैं कि चीन बड़ी अर्थव्यवस्था है, ऐसे में हम चीन से कैसे लड़ेंगे?

 


भारत की पैट्रोलिंग पार्टीज देपसांग, डेमचोक जैसे इलाकों में पैट्रोलिंग करने के लिए चीन की सहमति पर निर्भर है . गलवान, हॉट स्प्रिंग, पैंगोंग त्सो झील में बफर जोन बनाये गये, वो ज्यादातर भारत की जमीन पर बने  हैं. अभी तक 5 साल बाद अप्रैल 2020 की यथावत स्थिति नहीं बनी है . सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि  चीन ने LAC के पास 50 गांव बसा दिये हैं. जिसका खुलासा सैटलाइट तस्वीरों से हुआ है  चीन ने लगातार अरुणाचल प्रदेश के 30 जगहों के नाम बदले और हमारे मैप से खिलवाड़ किया.

 


सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि लेकिन खुद नरेंद्र मोदी चीन को क्लीनचिट देते हुए कह चुके हैं कि कोई घुसा हुआ नहीं है. इस बात का फायदा चीन आजतक उठा रहा है. मोदी का चीन से प्रेम पूरी दुनिया जानती है.  वे शी जिनपिंग से 30-30 बार मिलते हैं, महाबलीपुरम में शहनाई सुनते हैं, साबरमती के तट पर झूला झूलते हैं, शी जिनपिंग के साथ पुराना रिश्ता बताते हैं.  लेकिन आज जब चीन हमारे दुश्मन देश के साथ खड़ा है, तो उसे लाल आंख दिखाने की बात करने वाले मोदी जी उसके लिए 'लाल कालीन क्यों बिछा रहे हैं?

 

 

सुप्रिया ने कहा  कि इससे भी ज्यादा गंभीर बात ये है कि जब चीनी प्रेम जताया जा रहा है और प्रधानमंत्री दुनियाभर में घूम-घूमकर मेडल बटोर रहे हैं, तो पहलगाम हमले के वो 28 परिवार पूछ रहे हैं  आखिर उन्हें न्याय कब मिलेगा?  आज पहलगाम आतंकी हमले को 85 दिन हो गये हैं, लेकिन आज भी उन दुर्दांत आतंकवादियों में से एक भी गिरफ़्तार नहीं हुआ है. 

 

सुप्रिया ने कहा  कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी शूरवीर सेना के उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह ने साफ कहा कि 'जब हम पाकिस्तान को सबक सिखा रहे थे, तो पाकिस्तान अकेला नहीं था.  हम पाकिस्तान के साथ चीन से भी लड़ रहे थे. चीन, पाकिस्तान के साथ पूरी मुस्तैदी के साथ खड़ा था.  इस खतरे के बारे में राहुल गांधी जी ने देश की संसद में और उसके बाहर सरकार को आगाह किया था.  

 

उप सेना प्रमुख ने यह भी कहा कि इस पूरे ऑपरेशन में हम तीन दुश्मनों से लड़ रहे थे, जिसमें से चीन एक था. चीन ने पाकिस्तान को लाइव इनपुट्स दिये, रियल टाइम इंटेलिजेंस दी.  लेकिन पिछले 48 घंटों में जो तस्वीरें सामने आयी हैं, उसमें दिख रहा है कि हमारे विदेश मंत्री एस. जयशंकर चीन में हैं और वे वहां के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उप-राष्ट्रपति से मिल रहे हैं. 

 

Follow us on WhatsApp