Ranchi: प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मीडिया प्रभारी सह महासचिव राकेश सिन्हा ने रोजगार मेला पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी सरकार रोजगार सृजन के बजाय लगातार देश का ध्यान भटकाने में जुटी रहती है. उन्होंने कहा कि देश में स्थिति इतनी खराब है कि युवा रोजगार के तलाश में विदेश जाने को मजबूर हो रहे हैं.
युवाओं की स्थिति पर चिंता
युवा देश का भविष्य हैं और प्रधानमंत्री इस प्रकार का मेला का आयोजन कर इन युवाओं के जले पर नमक छिड़क रहे हैं, जो 11 वर्षों से नौकरी पाने को बेताब हैं. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी दर 45 वर्षों में सबसे ज्यादा है. बेरोजगारी से तंग आकर युवा आत्महत्या करने को विवश हो रहे हैं.
57.04 फीसदी को काम ही नहीं मिला
सिन्हा ने कहा कि 42.06 फीसदी से ज्यादा स्नातक रोजगार के लिए योग्य हैं, जबकि 57.04 फीसदी को काम ही नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा कि 83 प्रतिशत युवा आज भी बेरोजगार हैं. इसके बाद भी प्रधानमंत्री रोजगार मेला का आयोजन कर अपनी नाकामियों पर फोटो सूट करवा रहे हैं.
कांग्रेस की गिनाई उपलब्धियां
उन्होंने कहा कि कांग्रेस विपक्ष में रहते हुए हमने लगभग 10 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देने का काम किया और देश के प्रधानमंत्री किस्तों में रोजगार दे रहे हैं. जबकि वादा एकमुश्त 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का था.
                
                                        

                                        
Leave a Comment