के 132 पर्यटन स्थलों की विकास योजनाओं कोरोना ने फेरा पानी, 72 हजार को मिलता रोजगार
राहुल गांधी की अपील पर ही प्रदेश युवा कांग्रेस ने बनाया सूखा राशन वितरण का कार्यक्रम
कुमार गौरव ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लोगों के सामने भुखमरी एक बड़ी समस्या बनकर सामने आयी है. ऐसे में राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने अपने जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं से गरीबों को मदद करने की अपील की थी. उनकी अपील पर प्रदेश युवा कांग्रेस ने सूखा राशन वितरण का कार्यक्रम बनाया है. उन्होंने बताया कि गरीबों के राशन बांटने का काम अगले एक सप्ताह तक जारी रहेगा. सेवा दिवस के तहत गरीबों के बीच जाकर उन्होंने बताया कि राहुल गांधी उनके हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं. राहुल गांधी युवाओं के मार्गदर्शक हैं. उनके जन्मदिन पर कोई गरीब भूखा ना सोए, यह संकल्प लेते हुए सैंकड़ों लोगों को सूखा राशन बांटा गया.कोरोना फ्रंट लाइन वॉरियर रांची नगर निगम कर्मियों के बीच रांची में राशन वितरण
वहीं रांची में भी और युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष कुमार राजा की अगुवाई में कोरोना फ्रंट लाइन वॉरियर रांची नगर निगम कर्मियों के बीच राशन वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी भारत के भविष्य हैं. देश के सभी युवा उनके निर्देशानुसार, महामारी कालखंड में लगातार.. असहायों जरूरतमंदों के सेवा कार्य में लगे हुए हैं. आगे भी मानव सेवा के लिए हमारे नेता का जो भी मार्गदर्शन रहेगा, उसे क्रियान्वित करते रहेंगे. https://www.youtube.com/watch?v=2AH-M9rx4eYइसे भी पढ़ें –संसदीय">https://lagatar.in/parliamentary-committee-told-facebook-not-virtual-will-have-to-be-physically-present-take-the-vaccine-and-come-to-answer/92319/">संसदीय
समिति ने फेसबुक से कहा, वर्चुअल नहीं, शारीरिक रूप से उपस्थित होना होगा, वैक्सीन लीजिए और जवाब देने आइए [wpse_comments_template]
Leave a Comment