में असिस्टेंट प्रोफेसर बहाली का विरोध, शोधार्थी गुरुवार को करेंगे रांची विवि में तालाबंदी शोक संवेदना प्रकट करने वालों में रविंद्र सिंह, अमुल्य नीरज खलखो, राकेश सिन्हा, राजीव रंजन प्रसाद, संजय लाल पासवान, मानस सिन्हा, कुमार राजा, विनय सिन्हा दीपू, सुरेन्द्र सिंह, अजय सिंह, फिरोज रिजवी मुन्ना, उमर खान, अख्तर अली, राजेश चन्द्र राजू, छोटू सिंह, आदि प्रमुख कांग्रेसजन शामिल थे.
पुलिस का मनोबल गिराने का काम ना करे भाजपा
वहीं वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने मृतक दरोगा को श्रंद्धाजलि अर्पित की. इन तीनों ने कहा, कि एसआइ संध्या टोपनो की शहादत पुलिस कर्मियों के लिए मिशाल है. उनकी कर्तव्य निष्ठा और कुर्बानी को हमेशा याद किया जाएगा. संगठन सशक्तिकरण अभियान के संयोजक आलोक कुमार दूबे ने कहा, पूरा राज्य संध्या की वीरता को नमन कर रहा है. लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा, भाजपा हमेशा से शहादत पर राजनीति करती रही है. यह उसका पुराना चरित्र रहा है. डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा, भाजपा पुलिस का मनोबल गिराने का काम ना करे, बल्कि मरणोपरांत वीरता पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए केंद्र सरकार से बात करे. इसे भी पढ़ें-9">https://lagatar.in/preparation-for-transfer-of-176-doctors-posted-in-the-same-district-for-more-than-9-years/">9साल से अधिक समय से एक ही जिले में पदस्थापित 176 डॉक्टरों के तबादले की तैयारी [wpse_comments_template]

Leave a Comment