Search

दिवंगत SI संध्या टोपनो को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि, सुदेश ने कानून-व्यवस्था पर उठाये सवाल

Ranchi: तुपुदाना टीओपी में पदस्थापित महिला दारोगा संध्या टोपनो की मौत पर बुधवार को कांग्रेसियों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि राजधानी में इस तरह की घटना, सरकार की कानून व्यवस्था पर बहुत बड़ा प्रश्न चिह्न है. सरकार राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को गंभीरता से ले. साथ ही अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करे. शोक संवेदना कार्यक्रम कांग्रेस भवन में हुआ. इस मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, संध्या टोपनो की कर्मठता और बहादुरी को सलाम करते हैं. संध्या महिला होने के बावजूद रात्रि में पूरी मुस्तैदी के साथ अपराधियों के सामने भिड़ गईं. यह उनके जज्बे और संवेदनशीलता को प्रदर्शित करता है. राजेश ठाकुर ने राज्य सरकार से यह मांग की कि टोपनो के परिवार को मुआवजा और टोपनो को मरणोपरांत उचित सम्मान से नवाजा जाये. इसे पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/protest-against-reinstatement-of-assistant-professor-in-jharkhand-research-scholars-will-lock-down-ranchi-university-on-thursday/">झारखंड

में असिस्टेंट प्रोफेसर बहाली का विरोध, शोधार्थी गुरुवार को करेंगे रांची विवि में तालाबंदी
शोक संवेदना प्रकट करने वालों में रविंद्र सिंह, अमुल्य नीरज खलखो, राकेश सिन्हा, राजीव रंजन प्रसाद, संजय लाल पासवान, मानस सिन्हा, कुमार राजा, विनय सिन्हा दीपू, सुरेन्द्र सिंह, अजय सिंह, फिरोज रिजवी मुन्ना, उमर खान, अख्तर अली, राजेश चन्द्र राजू, छोटू सिंह, आदि प्रमुख कांग्रेसजन शामिल थे.

पुलिस का मनोबल गिराने का काम ना करे भाजपा

वहीं वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने मृतक दरोगा को श्रंद्धाजलि अर्पित की. इन तीनों ने कहा, कि एसआइ संध्या टोपनो की शहादत पुलिस कर्मियों के लिए मिशाल है. उनकी कर्तव्य निष्ठा और कुर्बानी को हमेशा याद किया जाएगा. संगठन सशक्तिकरण अभियान के संयोजक आलोक कुमार दूबे ने कहा, पूरा राज्य संध्या की वीरता को नमन कर रहा है. लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा, भाजपा हमेशा से शहादत पर राजनीति करती रही है. यह उसका पुराना चरित्र रहा है. डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा, भाजपा पुलिस का मनोबल गिराने का काम ना करे, बल्कि मरणोपरांत वीरता पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए केंद्र सरकार से बात करे. इसे भी पढ़ें-9">https://lagatar.in/preparation-for-transfer-of-176-doctors-posted-in-the-same-district-for-more-than-9-years/">9

साल से अधिक समय से एक ही जिले में पदस्थापित 176 डॉक्टरों के तबादले की तैयारी
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp