New Delhi/ Patna : कांग्रेस ने बिहार में Special Intensive Revision को लेकर चुनाव आयोग सहित भाजपा-जदयू पर हल्ला बोला है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर पोस्ट कर लिखा, भाजपा-जदयू और चुनाव आयोग ने मिलकर बिहार चुनाव को मजाक बना दिया है.
BJP-JDU और चुनाव आयोग ने मिलकर बिहार चुनाव को मजाक बना दिया है।
— Congress (@INCIndia) July 14, 2025
ठीक चुनाव से पहले Special Intensive Revision (SIR) लेकर आए और वोटरों की जांच करने लगे, लोगों से कागज मांगने लगे।
अब खबर है कि इस प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी चल रही है 👇
⦁ BLO लोगों को धमकाकर अवैध वसूली कर रहे हैं…
बिहार बना ‘क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया’ - हर गली में डर, हर घर में बेचैनी!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 14, 2025
बेरोज़गार युवाओं को हत्यारा बना रहा है गुNDA राज।
CM कुर्सी बचा रहे हैं, BJP मंत्री कमीशन कमा रहे हैं।
मैं फिर दोहरा रहा हूं - इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है। pic.twitter.com/NprZACShiy
कांग्रेस ने लिखा, ठीक चुनाव से पहले Special Intensive Revision (SIR) लेकर आये और वोटरों की जांच करने लगे और लोगों से कागज मांगने लगे. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इस प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी चल रही है. BLO लोगों को धमकाकर अवैध वसूली कर रहे हैं . लिखा कि BLO घर-घर नहीं जा रहे, मनमाने तरीके से फॉर्म भर रहे हैं .
कांग्रेस ने कहा कि SIR की प्रक्रिया को लेकर BLO खुद ही कन्फ्यूज हैं. तंज कसा कि गणना वाले फॉर्म पर जलेबी और समोसे परोसे जा रहे हैं. के पास SIR की प्रक्रिया को लेकर कोई जानकारी नहीं है, उलटा लोगों में इस प्रक्रिया को लेकर डर है कि उनका वोट का अधिकार छीन लिया जायेगा.
साफ है कि भाजपा-जदयू और चुनाव आयोग का एजेंडा दलितों, पिछड़ों, वंचितों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को वोटर लिस्ट से बाहर करना है, उनसे वोट का अधिकार छीन लेना है. यह एक साजिश है, जिसे हम किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने देंगे.
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, बिहार बना क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया. हर गली में डर, हर घर में बेचैनी! बेरोज़गार युवाओं को हत्यारा बना रहा है गुNDA राज. CM कुर्सी बचा रहे है. भाजपा के मंत्री कमीशन कमा रहे हैं. राहुल गांधी ने लिखा, मैं फिर दोहरा रहा हूं. इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है.