alt="" width="370" height="770" /> इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-gorakhpur-hatia-maurya-express-will-run-late-by-one-to-340-hours-from-april-20-to-29/">धनबाद
: गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस 20 से 29 अप्रैल तक एक से 3:40 घंटा लेट चलेगी इन तीनों विधायकों जिनमें एक मंत्री भी हैं. नयी दिल्ली के दिशा निर्देश के दिन अभियान के लिहाज से ये पीछे थे,बादल पत्रलेख का आंकड़ा तो बेहद खराब 530 के करीब था. प्रदीप यादव इस मामले में तब अव्वल थे और उन्होंने 12000 सदस्य बना कर प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज करायी थी, पर जब चुनौती सामने आई तो बादल प्रदेश में छा गए. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर इन तीनों से पिछड़ गये. उनके प्रभाव वाले क्षेत्र बोकारो में मात्र 644 सदस्य ही कांग्रेस से जुड़ पाये.
alt="" width="378" height="798" /> इसे भी पढ़ें-बड़े">https://lagatar.in/trying-to-influence-panchayat-elections-by-transferring-bdo-on-a-large-scale-deepak-prakash/">बड़े
पैमाने पर BDO का ट्रांसफर कर पंचायत चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश : दीपक प्रकाश इतना ही नहीं जमशेदपुर पश्चिमी (13427),धनबाद (11755), जमशेदपुर पूर्वी (9008), सिंदरी (2115), मनिका (1974), सिमरिया (1949), सिमडेगा (1866),लातेहार (1724), रामगढ़ (1821),पोटका (1502),युगसलाई (1442), जमुआ (1232),टूंडी (1176),झरिया (1119), दुमका (749), सदस्यता अभियान में राजेश ठाकुर से आगे हैं.कांग्रेस के दूसरे मंत्रियों और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का प्रयास भी औसत ही रहा. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-booking-of-railway-e-tickets-closed-from-1145-pm-on-april-16/">धनबाद
: 16 अप्रैल की रात 11:45 बजे से रेलवे के ई-टिकट की बुकिंग बंद
class="aligncenter wp-image-291214 size-full" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/99.bmp"
alt="" width="363" height="496" /> झारखंड प्रदेश कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान के जो अद्यतन आकंड़े सामने आये हैं, उसमें जरमुडी 35015 सदस्यों के साथ पहले स्थान पर है. वहीं पोड़ैयाहाट 29220 सदस्यों के साथ दूसरे और महगामा 22153 सदस्यों के साथ तीसरे स्थान पर रहा. मालूम हो कि प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी विधायकों को यह टास्क दिया था कि वे अपने अपने स्तर से कांग्रेस के सदस्यों में इजाफा करेंगे. इसे भी पढ़ें-सरयू">https://lagatar.in/saryus-new-disclosure-due-to-the-shutdown-of-rbis-server-the-payment-of-kovid-incentive-amount-could-not-be-done-to-banna-and-59-personnel/">सरयू
का नया खुलासा : RBI का सर्वर बंद होने के कारण बन्ना और 59 कर्मियों को कोविड प्रोत्साहन राशि का नहीं हो सका भुगतान
alt="" width="360" height="522" /> इस लिहाज से जरमुंडी के विधायक बादल पत्रलेख,पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव और महगामा की विधायक दीपिका पाण्डेय का सर्वाधिक योगदान रहा. रांची से जब इसकी शुरूआत की गयी तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा था कि मार्च तक 15 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है. जिसे पार कर लिया जायेगा. उन्होंने बढ़चढ़ कर इसकी घोषणा भी की थी. इस समय झारखंड सहित देश में कांग्रेस खस्ताहाल है. उम्मीद की जा रही थी कि झारखंड में राजेश ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेस नया कीर्तिमान स्थापित करेगी. लेकिन राजेश ठाकुर खुद ही सदस्य बनाने के मामले में कई विधायकों से पीछे रह गये. [wpse_comments_template]

Leave a Comment