Search

लोहरदगा में कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान तेज

पंचायत कमेटियों का निरीक्षण और दिशा-निर्देश जारी

Lohardaga : झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और प्रदेश सह प्रभारी बेला प्रसाद ने आज लोहरदगा जिले के लोहरदगा, बड़गाईं और तोरा पंचायतों का दौरा कर ग्राम पंचायत कमेटियों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यों की समीक्षा कर संगठन को मजबूत बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए.

Uploaded Image

 

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हर पंचायत में कमेटी गठन और बीएलए नियुक्ति अनिवार्य है. सभी मंडल व पंचायत अध्यक्षों को प्रमाणपत्र भी दिए जाएंगे. सह प्रभारी ने कहा कि जमीनी कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं और उनकी सक्रिय भागीदारी जरूरी है.

 

निरीक्षण के दौरान कई जिला और प्रखंड स्तरीय नेता मौजूद थे, जिनमें डॉ राजेश गुप्ता, सतीश पौल मुजनी, रियाज़ अंसारी, सुखेर भगत, शकील अंसारी, अजय सहदेव, तनवीर, सदैव भगत, जुगल भगत, सुनील उरांव और रीना भगत शामिल थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp