Search

प्रदेश कांग्रेस सेवादल की बैठक में 15 अगस्त को लेकर बनी रणनीति

Ranchi : झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल की एक अहम बैठक आज रांची स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, कांग्रेस भवन में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता सेवादल के प्रदेश मुख्य संगठक नवीन कुमार सिंह ने की. इस अवसर पर आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों जैसे ध्वज वंदन, प्रभात फेरी, और को लेकर विचार-विमर्श किया गया तथा आवश्यक रणनीति तय की गई. बैठक में श्री भीम प्रसाद साहू को तिरंगा ध्वज बंधन प्रभारी नियुक्त किया गया, जबकि गीत टुकड़ी की जिम्मेवारी मोहम्मद आरिफ को सौंपी गई है.

 

प्रदेश कांग्रेस सेवादल की महासचिव रश्मि चंद्र पिंगुआ ने जानकारी दी कि 15 अगस्त को सुबह 8 बजे रांची स्थित कांग्रेस मुख्यालय से एक प्रभात फेरी निकाली जाएगी, यह प्रभात फेरी शहीद चौक और अलबर्ट एक्का चौक होते हुए वापस कांग्रेस मुख्यालय लौटेगी. इसके पश्चात वहां ध्वज वंदन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें ध्वज रक्षक के रूप में नवीन कुमार सिंह ध्वजारोहण करेंगे.

 

बैठक में प्रमुख रूप से नवीन कुमार सिंह, प्रदीप महतो, चंद्र रश्मि, गौरव वर्मा, अनवर हुसैन, और भोलानाथ सिंह सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp