Ranchi : पंडरा बाजार समिति परिसर में प्रगतिशील महिला उत्पादक समिति की ओर से आयोजित दो दिवसीय कृषि एवं उद्यानिकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ. इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिला समूहों को आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी देना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था.
कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जमीन से जुड़ाव जरूरी है, क्योंकि जमीन से ही हमारी पहचान है.
उन्होंने युवाओं से भी खेती-किसानी की ओर लौटने की अपील की और कहा कि आज की पीढ़ी कृषि भूमि बेचने में लगी है, जबकि कृषि क्षेत्र में आज भी अपार संभावनाएं मौजूद हैं.
बंधु तिर्की ने बताया कि राज्य सरकार का लक्ष्य हर गांव को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और वहां का सर्वांगीण विकास करना है. इसके तहत महिला उत्पादक समूहों का गठन कर उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है.
उन्होंने इस बात पर बल दिया कि जब महिलाएं योजनाओं की जानकारी लेंगी और प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी, तभी वे इन योजनाओं का वास्तविक लाभ उठा सकेंगी.
उन्होंने यह भी कहा कि कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग किसानों के कल्याण के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रहा है. इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए यह आवश्यक है कि ग्रामीण समय पर आवेदन करें और पूरी प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लें.इस अवसर पर शिवा कच्छप, दिनेश उरांव, धर्मचंद उरांव, सती तिर्की, अनीता उरांव, गांगी तिर्की, नीतू तिर्की, सोनमणि तिर्की और नूरी तिर्की सहित बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं उपस्थित रहीं.