Search

जमीन विवाद को लेकर साजिश, बाइक की डिक्की में हथियार रखकर युवक को फंसाया, दो गिरफ्तार

Ranchi: जमीन के एक बड़े कारोबार में मुनाफे को लेकर हुए विवाद ने एक चौंकाने वाली साजिश का खुलासा किया है. सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रातू रोड, देवी मंडप रोड निवासी निरंजन कुमार को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह जमीन संबंधी कागजात लेने जा रहा था.

पुलिस पूछताछ में निरंजन ने बताया कि उसे फंसाने के लिए एक सुनियोजित तरीके से उसके बाइक की डिक्की में हथियार और गोली रखी गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों, आशीष कुमार पाण्डेय और राहुल कुमार तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है.

निरंजन कुमार के अनुसार, उसके एक परिचित की नेवरी विकास में 15 डिसमिल जमीन थी, जिसे बेचने के लिए आशीष पाण्डेय ने उससे बात की थी. आशीष ने जमीन खरीदारों से अधिक पैसे का सौदा किया था, लेकिन निरंजन और उसके परिचित को कम पैसे देना चाहता था. इसके अलावा, निरंजन का आरोप है कि आशीष जमीन कारोबार में हुए मुनाफे में से 10 लाख रुपये खुद हड़पना चाहता था.

 

बाइक की डिक्की में हथियार और गोली रखवा दी थी: 

 

23 जुलाई को दोपहर करीब 3:30 से 4:00 बजे के बीच, आशीष पाण्डेय ने निरंजन को दूसरे जमीन की बिक्री के संबंध में एक व्यक्ति से मिलाने के बहाने मोराबादी स्थित होटल पार्क प्राइम होटल में बुलाया. निरंजन का दावा है कि यहीं पर आशीष ने उसे फंसाने और जेल भेजने की नीयत से, जमीन बिक्री से प्राप्त पैसे हड़पने के लिए, उसकी बाइक की डिक्की में हथियार और गोली रखवा दी थी.

 

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा 

एसएसपी को सूचना मिली थी कि बाइक (JH01FC-1079) सवार एक युवक हथियार लेकर जा रहा है. सूचना के आधार पर एक छापामारी टीम का गठन किया गया और ओरमांझी पार्क से डहु जाने वाले रास्ते में चेकिंग लगाई गई. चेकिंग के दौरान निरंजन कुमार को पकड़ा गया. तलाशी लेने पर उसके पास से एक मोबाइल, 1600 रुपये नकद और बाइक की डिक्की में एक देशी कट्टा और एक गोली बरामद हुई.

शुरुआत में निरंजन ने बरामद हथियार और गोली के बारे में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए खुद को निर्दोष बताया. इसके बाद, पुलिस टीम निरंजन कुमार को लेकर प्राइम होटल पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज में साफ दिखा कि निरंजन कुमार के बताए अनुसार आशीष कुमार पाण्डेय कार से आया, उसके बाद निरंजन कुमार भी बाइक से आया. पार्किंग में बाइक लगाने के बाद निरंजन आशीष कुमार पाण्डेय के साथ होटल में चला गया.

इसी दौरान दो व्यक्ति निरंजन कुमार की बाइक के पास आए और डिक्की खोलकर उसमें कुछ सामान रख दिया. सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस ने आशीष कुमार पाण्डेय को पूछताछ के लिए थाना बुलाया. पूछताछ के दौरान आशीष ने स्वीकार किया कि उसने अपने सहयोगियों की मदद से निरंजन कुमार को फंसाने की नीयत से उसकी बाइक की डिक्की में हथियार रखवाया था.

पूछताछ में यह भी सामने आया कि राहुल कुमार तिवारी, आशीष कुमार पाण्डेय और एक अन्य सहयोगी ने 7000 रुपये में हथियार खरीदा था. इसके बाद, पुलिस ने मूलरूप से गढ़वा थाना क्षेत्र के मोराबादी पवित्रा वाटिका अपार्टमेंट में रह रहे आशीष कुमार पाण्डेय और गढ़वा थाना क्षेत्र के जोबरैया निवासी राहुल कुमार तिवारी को गिरफ्तार कर लिया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp