Search

संविधान सिर्फ किताब नहीं, यह देश के हर नागरिक से किया गया पवित्र वादा है : राहुल गांधी

 New Delhi : भारत का संविधान सिर्फ एक किताब नहीं, यह देश के हर नागरिक से किया गया एक पवित्र वादा है. वादा यह कि चाहे कोई किसी भी धर्म या जाति का हो, किसी भी क्षेत्र से आता हो, कोई भी भाषा बोलता हो, गरीब हो या अमीर, उसे समानता, सम्मान और न्याय मिलेगा.

 

 

 

राहुल गांधी ने भारतवासियों को संविधान दिवस(26 नवंबर) की शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर पोस्ट कर यह लिखा. उन्होंने अपने पोस्ट मेंसंविधान को गरीबों और वंचितों का सुरक्षा कवच करार देते हुए लिखा कि यह गरीबों की शक्ति है हर एक नागरिक की आवाज है .

 

जब तक संविधान सुरक्षित है, हर भारतीय के अधिकार सुरक्षित हैं. आइए, हम प्रण लें कि हम संविधान पर किसी भी तरह का आक्रमण नहीं होने देंगे. इसकी रक्षा करना मेरा कर्तव्य है और इसपर होने वाले हर प्रहार के सामने सबसे पहले खड़ा रहूंगा. जय हिंद, जय संविधान.
 
 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी संविधान दिवस पर देशवासियों को शुभकामना देते हुए एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि संविधान सभा के सभी महान  सदस्यों को नमन और देशवासियों को इस दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

 

अमित शाह ने लिखा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत का संविधान हर देशवासी को समान अवसर, सम्मानपूर्ण जीवन, राष्ट्रीय कर्त्तव्य और अधिकार प्रदान कर मजबूत राष्ट्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है.  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित  अन्य नेताओं ने भी संविधान दिवस पर बधाई दी है. बता दें कि 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने देश के मौजूदा संविधान को मंजूरी दी थी.  

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp