Bokaro: जिले के सेक्टर 5 स्थित पुस्तकालय मैदान में 100 बेड का अस्थायी अस्पताल का निर्माण युद्धस्तर पर किया जा रहा है. यह अस्पताल आधुनिक संसाधनों से लैश होगा. आपको बता दें की यह अस्पताल जिला प्रशासन के सहयोग से वेदांता इलेक्ट्रोस्टील द्वारा कराया जा रहा है. इस अस्पताल में केवल कोविड के ही मरीज भर्ती किए जाएंगे. जिला प्रशासन ने विशेष परिस्थिति में इस मैदान को हैंडओवर लेकर वेदांता को दिया है. अस्पताल निर्माण में बीएसएल एवं जिला प्रशासन वेदांता को सहयोग कर रहा है.
अस्थायी कोविड अस्पताल 15 दिन में होगा हैंडओवर
यहां पहले सब्जी मंडी लगाया जा रहा था. लिहाजा सब्जी व्यापारियों को दूसरा स्थान सर्कस मैदान उपलब्ध कराया गया है. कोविड के मरीजों की संख्या जिस प्रकार बढ़ रही है. उसे लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. प्रशासन लगातार इस निर्माणाधीन अस्थायी कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर रहा है. अस्थायी कोविड अस्पताल का निर्माण तेजी से कराने के लिए वेदांता ने यहां अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया है. इस अस्पताल के बन जाने से कोविड के मरीजों को काफी सहूलियत होगी.