Search

झारखंड में पीएम आवास योजना का निर्माण कार्य प्रभावित, बालू की किल्लत से नहीं बन पा रहा गरीबों का आशियाना

Vijay kumar Ranchi : झारखंड में इन दिनों बालू किल्लत देखने को मिल रही है. बालू नहीं मिल पाने के कारण सरकार की प्रधानमंत्री आवास सहित कई योजना का काम ठप पड़ गया है. बालू की हो रही किल्लत के कारण बिचौलिए मनमाने दाम पर बालू बेच रहे हैं. जिसके कारण निर्माण लागत बढ़ता जा रहा है. कहीं- कहीं तो काम पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है. निर्माण कार्य बंद होने के कारण दिहाड़ी मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है. जिसके कारण उन्हें घर चलाने में भी परेशानी हो रही है. पढ़ें - बिहार-">https://lagatar.in/nia-is-interrogating-mithilesh-mehta-one-of-the-top-naxalites-of-bihar-jharkhand/">बिहार-

झारखंड के टॉप नक्सलियों में एक मिथिलेश मेहता से एनआईए कर रही पूछताछ
इसे भी पढ़ें - देवघर">https://lagatar.in/deoghar-crowd-of-devotees-gathered-in-baba-temple/">देवघर

: बाबा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

आम लोगों को हो रही परेशानी

बालू की किल्लत हो जाने के कारण सरकारी योजनाओं को साथ- साथ आम लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है. लोगों को अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है. बता दें कि कांके ब्लॉक के पिठोरिया पंचायत के कई लाभुकों को वित्तीय वर्ष 2021-22 योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिला है. लेकिन बालू नहीं मिलने के कारण निर्माण कार्य पूरी तरह से बंद हो गया है. इसे भी पढ़ें - देवघर">https://lagatar.in/deoghar-former-cm-raghuvar-das-lashed-out-at-hemant-soren-government/">देवघर

: हेमंत सोरेन सरकार पर बरसे पूर्व सीएम रघुवर दास

जानें लाभुक क्या कह रहे

लाभुक सुनील मुंडा ने बताया कि किसी तरह लिनटन तक घर का निर्माण कराया गया है, लेकिन बालू नहीं मिलने के कारण घर के ढ़लाई में काफी दिक्कत आ गई है. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में ही बरसात आ जायेगी और मेरे पास रहने के लिए घर भी नहीं है. ऐसे में जब बरसात में बारिश पड़ेगी तो कहां रहेंगे यह चिंता सता रही है. लाभुक रवि मुंडा का भी यही हाल है उनका कहना है कि घर बनाने के लिए जैसे ही जमीन में फाउंडेशन का कार्य शुरू करना चाहा. उसके बाद से बालू मिलना ही बंद हो गया. जिसके कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया. अब लगातार ब्लॉक के पदाधिकारियों के द्वारा दबाव दिया जाता है कि जल्द से जल्द योजना का निर्माण कार्य शुरू किया जाए.लेकिन बालू मिले तब ना निर्माण कार्य शुरू किया जाये. बालू अगर मिल रहा पहुंच ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है. बालू नहीं मिलने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे गरीबों के आशियाने का निर्माण कार्य पूरी तरह से बाधित हो गया है. सरकारी आंकड़े के अनुसार इस वित्तीय वर्ष में सरकार के द्वारा लगभग 3,43,000 प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन बालू नहीं मिलने की वजह से अब यह लक्ष्य कैसे पूरा होगा. इसे भी पढ़ें - विवादित">https://lagatar.in/notice-to-nupur-sharma-on-controversial-statement-kolkata-police-called-for-questioning-on-june-20/">विवादित

बयान पर नूपुर शर्मा को नोटिस, कोलकाता पुलिस ने 20 जून को पूछताछ के लिए बुलाया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp